Advertisment

सम्मान: डॉ. रोहताश सिंह इंसा को ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड’, चिकित्सकों में खुशी

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. रोहताश सिंह इंसा को ‘द प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड 2025’ से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान एशियाई शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद, यूके ने मानसिक रोग विषय पर शोध कार्य के लिए प्रदान किया।

author-image
Ambrish Nayak
dresha

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। जिला अस्पताल और राजकीय मेडिकल कॉलेज के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट मनोविश्लेषक डॉ. रोहताश सिंह इंसा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया है। उन्हें एशियाई शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद, यूके (Asian Council for Education and Research UK) की ओर से ‘द प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड 2025’ से नवाजा गया है।
यह सम्मान उन्हें मानसिक रोग विषय पर किए गए उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया। परिषद हर वर्ष शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करती है।

पहले भी मिल चुके कई अवॉर्ड 

डॉ. रोहताश अब तक 16 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। इसके साथ ही उनकी कई पुस्तकों में शोध अध्याय भी प्रकाशित हुए हैं। वे अब तक यूथ आइकन अवॉर्ड 2021, आइकन अवॉर्ड 2021, गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड 2023, राधाकृष्णन अवॉर्ड, अब्दुल कलाम अवॉर्ड 2021 और बेस्ट साइकोलॉजिस्ट अवॉर्ड 2021 सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर राजकीय मेडिकल कॉलेज परिवार और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने डॉ. इंसा को शुभकामनाएं दीं और जिले का मान बढ़ाने पर गर्व जताया।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन

शाहजहांपुर में 18.75 करोड़ की लागत से आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू, वित्त मंत्री ने किया लोकार्पण

Advertisment

राजनीतिः भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी ने बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Advertisment
Advertisment