/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/chhath-puja-begins-with-nahay-khay-2025-10-26-16-19-38.jpeg)
नहाय खाय के साथ पूजा छठ पूजा करती महिलाएं Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। रविवार से जिलेभर में घाटों की साफ-सफाई, सजावट और प्रकाश व्यवस्था का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर निगम व ग्राम पंचायतों की टीमें नदियों व तालाबों के किनारों पर स्वच्छता अभियान चला रही हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सूर्य उपासना कर सकें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/tayari-2025-10-26-14-19-17.jpeg)
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने दिए साफ सफाई के निर्देश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/chhath-puja-2025-10-26-16-21-02.jpeg)
पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और नगर निगम की महापौर अर्चना वर्मा ने अपनी टीम के साथ लोदीपुर घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और घाटों की साज-सज्जा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूर्वांचल महासभा ने देखी व्यवस्थाएं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/tayari-2025-10-26-14-16-45.jpeg)
पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा ने भी टीम के साथ घाटों का निरीक्षण किया। वहां की जा रही तैयारियां को देखा। गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिक अधिकारी गोरखनाथ गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सिंह, श्रीराम आदि ने भी महापूजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिलाओं ने घाट पर बेदी की लेपाई कर अंतिम रूप दिया।
पीपल घाट, गर्रा नदी के अजीजगंज घाट पर भी सफाई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/tayari-2025-10-26-14-19-17.jpeg)
लोदीपुर के अलावा पीपल घाट, गर्रा नदी के अजीजगंज घाट, रिलायंस तापीय परियोजना और कृभको में भी पर्व को और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। व्रती महिलाए सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना करेगी। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का परायण होगा।
छठ पर्व चार दिनों तक चलने वाला एक पावन पर्व :
जिसमें सूर्य देव और छठी माई की आराधना की जाती है। पहले दिन नहाय-खाय से शुरुआत होती है, इसके बाद खरना और अगले दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होता है। महिलाओं ने पूजा सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी है। बाजारों में ठेकुआ, गन्ना, नारियल, सुपारी, केला और अन्य पूजन सामग्री की रौनक दिखाई दे रही है।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए :
गोताखोरों की तैनाती और पुलिस गश्त बढ़ाई गई है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा कर सकें। कई सामाजिक संगठनों ने भी घाटों पर प्रकाश, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है।श्रद्धा, भक्ति और स्वच्छता के संग छठ पर्व इस बार पूरे उत्साह और सामूहिक सहयोग के माहौल में मनाने की तैयारी है। लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और हर कोई सूर्य उपासना के इस महापर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें
स पर लगा दरबार, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं, कराया समाधान
शाहजहांपुर का स्वशासी मेडिकल कालेज बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, अपर प्रमुख सचिव अमित घोष ने की घोषणा
शाहजहांपुर के यूपीसीएसआर में इतराई मिठास, तकनीक, शोध व नवाचार से जागी खुशहाली की आस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us