Advertisment

शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सफत्यारा में पुलिस के सामने चले लाठी डंडे पुलिस की धरी रह गई सुरक्षा व्यवस्था

शाहजहांपुर में पुलिस का डर ही खत्म हो गया है। थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सफत्यारा में पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। झगडा शांत कराने के बजाय पुलिस कर्मी मौके से चले गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के रिश्तेदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

author-image
avnish kumar
FB_IMG_1761428206605

Photograph

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र के सप्तयारा गांव में शनिवार शाम पुलिस की मौजूदगी में ही दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। हालात ऐसे बने कि पुलिसकर्मी तमाशबीन बनकर रह गए। गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने विरोधी पक्ष के रिश्तेदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

 शनिवार की रात आरोपी रिजवान के रिश्तेदार जावेद निवासी मोहल्ला मामूड़ी, मेहराज निवासी मोहम्मदी, इशहाक और हशमत निवासी निगोही उनके मकानों बंधे जानवरो को खोलने के लिए गांव गए थे। पिछले करीब पांच दिन से जानवर भूखे थे। जैसे ही चारों लोग गांव पहुंचे। तभी उनके उपर मृतक के रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चारों लोग बचने के लिए खेतो की ओर भागे। तभी हमलावरों ने उनको खेत में घेरकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिसमे चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी भाग गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। जहा उनका इलाए किया जा रहा है।

हत्या के बाद से सुलग रही थी आग

दरअसल मंगलवार शाम को इसी गांव के ओमकार (30) की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों रिजवान, जावीर, कदीर अली और समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शनिवार को शाम करीब छह बजे रिजवान के करीब नौ रिश्तेदार गांव पहुंचे और उसके घर से बकरी-भैंस समेत कुछ जरूरी सामान निकालने लगे। इस पर गांव वालों ने ऐतराज जताया। पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से लाठियां चल पड़ीं। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से झगड़ा शांत कराया। दूसरी ओर, घायल हुए विरोधी पक्ष के चार लोगों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घायलों ने आरोप लगाया कि वह जब गांव जाने को थे तो पहले से पुलिस को सूचना दी थी। जब गांव में उनके उपर हमला किया गया तब पुलिस मौके पर थी। उनको बचाने के बजाए पुलिस मौके से भाग गई। घायल मेहराज ने बताया कि जब वह जानवरो को खोलने के लिए गांव गए थे। वहीं घायल जावेद ने बताया कि पांच दिन पहले मर्डर हुआ था। आरोपी रिजवान के चाचा रमजान मेरे बहनोई हैं। वो लोग मकान छोड़कर चले गए थे। तनाव को देखते हुए पहले उन्होंने इंस्पेक्टर को फोन करके सूचना दी थी कि वह जानवर खोलने जा रहे हैं। पुलिस ने उनको फोन पर परमिशन दे दी थी। एक दरोगा ने भी कहा था कि ठीक है जानवर खोलने चले जाओ। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गांव में विवाद हुआ है। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनको राजकीय मेडिकल कालेज भेजा गया है। गांव में इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

यहां भी पढ़ें 

शाहजहांपुर का स्वशासी मेडिकल कालेज बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, अपर प्रमुख सचिव अमित घोष ने की घोषणा

Advertisment

शाहजहांपुर के यूपीसीएसआर में इतराई मिठास, तकनीक, शोध व नवाचार से जागी खुशहाली की आस

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से युवक की मौत, पत्नी को लेकर भाई दूज का टीका कराने जा रहा था ससुराल

शाहजहांपुर में 24 अक्टूबर : हल्की धुंध के साथ निकली धूप, गन्ना शोध परिषद में मिठास मेला, चाइनीज मांझा को होगी धरपकड

Advertisment
Advertisment
Advertisment