/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/inspection-2025-10-25-20-32-04.jpeg)
शाहजहांपुर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के साथ शहीद संग्रहालय का निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव अमित घोष Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : चिकित्सा स्वास्थ्य,परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं के निर्माण कार्यों,चिकित्सीय व्यवस्थाओं और शिक्षण गतिविधियों का विस्तृत जायजा लिया। बताया कि मेडिकल कालेज शाहजहांपुर को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का निर्णय लिया गया है।
मेडिकल कालेज में प्रधानाचार्य ने बताई प्रगति, भेंट किए स्मृति चिन्ह
इस दौरान अपर मुख्य सचिव घोष ने प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार से महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता और निर्माण प्रगति की जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने बताया कि 430 शैय्या वाले जिला चिकित्सालय में 100 शैय्या का नया ब्लॉक और 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लाक निर्माणाधीन है। मेडिकल कालेज परिसर जिगनेरा (अजीजपुर) में स्थित है, जहां 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति प्राप्त है और पांच बैच अध्ययनरत हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य ने एसीएस को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
बैठक में चिकित्सकों से किया संवाद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/talk-2025-10-25-20-40-44.jpeg)
अपर प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने चिकित्सा शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने रिक्त पद शीघ्र भरे जाने पर जोर दिया। मेडिकल कालेज के शेष कार्यों को नियोजित रूप से समयबद्ध पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी को सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट पहचान को सेंटर आफ एक्सीलेंट बनाने पर जोर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/respect-2025-10-25-20-42-10.jpeg)
इस दौरान अमित कुमार घोष ने कहा कि बीते आठ-नौ वर्षों में संस्थान की सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, अब आवश्यकता है कि इन्हें जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित करने के लिए सामूहिक प्रयास हों, ताकि संस्थान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए।
एसीएस ने आईसीयू व अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और निर्माणाधीन बिल्डिंग का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर अपर निदेशक डा. तेजपाल राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. महेन्द्र पाल गंगवार, वित्त नियंत्रक दीपक रस्तोगी, चिकित्सा अधीक्षक डा नैपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
वित्तमंत्री संग शहीद संग्रहालय और हनुमतधाम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/inspection-2025-10-25-21-02-50.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/visit-2025-10-25-21-12-18.jpeg)
अपर मुख्य सचिव अमित घोष ने शहीद संग्रहालय व हनुमतधाम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बजरंग बली की प्रतिमा के दर्शन के साथ पुस्तकालय को भी देखा। वहां पढाई कर रहे छात्रों से बातचीत की। हनुमतधाम के सचिव विनोद अग्रवाल तथा वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के भतीजे चंद्र शेखर खन्ना धीरू से भी बातचीत की। इससे पूर्मं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के साथ शहीद संग्रहायल का निरीक्षण किया। इस दौरान अमित घोष ने जिलाधिकारी के रूप में यहां किए गए कार्यों का भी स्मरण किया। इस अवसर डीएम, सीडीओ व एमडीएम मौजूद रहे।
यह भी पढें
शाहजहांपुर के यूपीसीएसआर में इतराई मिठास, तकनीक, शोध व नवाचार से जागी खुशहाली की आस
शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से युवक की मौत, पत्नी को लेकर भाई दूज का टीका कराने जा रहा था ससुराल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us