Advertisment

Shahjahanpur News : कांट में बाल विवाह का मामला: पांच लोगों पर केस दर्ज, किशोरी वन स्टॉप सेंटर भेजी गई

शाहजहांपुर कांट कस्बे में बाल विवाह का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बाल विवाह की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मामला तब उजागर हुआ जब एक किशोरी ने विदा के दिन यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

author-image
Narendra Yadav
वाईबीएन शाहजहांपुर

वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

 जनपद के कांट कस्बे में बाल विवाह का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बाल विवाह की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मामला तब उजागर हुआ जब एक किशोरी ने विदा के दिन यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।बताया जा रहा है कि कांट कस्बे का एक ग्रामीण परिवार दिल्ली में मेहनत-मजदूरी करता है। वहीं, हरदोई जिले का एक युवक इस परिवार की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर सीतापुर ले गया और वहां विवाह कर दिल्ली चला गया। लड़की के परिवारवालों ने जब इसकी शिकायत की, तो पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लेकिन किशोरी ने अपने बयानों में युवक को निर्दोष बताया, जिससे पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा।

 यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : प्यार में धोखा शाहजहांपुर में युवती पानी की टंकी पर चढ़ी, प्रेमी की शादी रुकवाने की मांग

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रांसफार्मर और फीडरों में आई तकनीकी खराबी

इसके कुछ समय बाद किशोरी के परिजन उसे वापस कांट ले आए और 16 अप्रैल को उसका विवाह किसी अन्य युवक से करवा दिया। 27 अप्रैल को जब परिजन किशोरी को ससुराल विदा कराने आए, तो उसने यूपी-112 और अपने पहले प्रेमी को कॉल कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया और पूछताछ की।पूछताछ के बाद परौर पुलिस ने किशोरी के माता-पिता, विवाह करवाने वाले युवक, तथा कांट निवासी एक अन्य युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की कॉपी कांट थाने को भेज दी गई है। किशोरी को बाल कल्याण समिति के आदेश पर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है, जहां उसकी सुरक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था की गई है।

Advertisment

 यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रांसफार्मर और फीडरों में आई तकनीकी खराबी

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में गर्भवती पत्नी की हत्या: पति को आजीवन कारावास की सजा

Advertisment
Advertisment