/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/VjbU4Wmg8fCwVss1sEbH.webp)
वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद के कांट कस्बे में बाल विवाह का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बाल विवाह की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मामला तब उजागर हुआ जब एक किशोरी ने विदा के दिन यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : प्यार में धोखा शाहजहांपुर में युवती पानी की टंकी पर चढ़ी, प्रेमी की शादी रुकवाने की मांग
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रांसफार्मर और फीडरों में आई तकनीकी खराबी
इसके कुछ समय बाद किशोरी के परिजन उसे वापस कांट ले आए और 16 अप्रैल को उसका विवाह किसी अन्य युवक से करवा दिया। 27 अप्रैल को जब परिजन किशोरी को ससुराल विदा कराने आए, तो उसने यूपी-112 और अपने पहले प्रेमी को कॉल कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया और पूछताछ की।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रांसफार्मर और फीडरों में आई तकनीकी खराबी
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में गर्भवती पत्नी की हत्या: पति को आजीवन कारावास की सजा