Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, ट्रांसफार्मर और फीडरों में आई तकनीकी खराबी

शाहजहांपुर: जिले में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग में इज़ाफा हो रहा है, जिसके चलते लोकल फॉल्ट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर व ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर जंपर फुंकने और फ्यूज उड़ने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

author-image
Harsh Yadav
ट्रांसफॉर्मर

ट्रांसफॉर्मर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद  में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग में इज़ाफा हो रहा है, जिसके चलते लोकल फॉल्ट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर जंपर फुंकने और फ्यूज उड़ने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सुबह करीब 10 बजे निगोही रोड उपकेंद्र से जुड़ा निसरजई फीडर ट्रिप हो गया, जिससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन दोपहर में इसी फीडर पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित ट्रांसफार्मर में खराबी आने से फिर से बिजली बाधित हो गई। गोविंदगंज, हथौड़ा, बहादुरगंज सहित कई उपकेंद्रों पर बार-बार ट्रिपिंग की समस्या रही, जिससे उपभोक्ता दिनभर परेशान होते रहे।

यह भी पढ़ें:- लावारिस बच्ची की आवाज बने Shahjahanpur के युवा advocate, सौतेली मां-बाप पर मुकदमे की मांग

यह भी पढ़ें:-Indian Railway दिवस पर विशेष : Shahjahanpur में रेल विकास की ऐतिहासिक यात्रा

Advertisment

तेज हवा और ओवरलोडिंग की वजह से ग्रामीण इलाकों में दिन के समय बिजली सप्लाई रोक दी गई। इससे किसान और अन्य ग्रामीण कार्यों पर असर पड़ा।इधर, निगोही क्षेत्र में थाने के सामने लिपुलेख भिंड मार्ग के किनारे ज़मीन पर रखा 400 केवी का ट्रांसफार्मर खतरे का कारण बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें आए दिन लीड जलने की समस्या रहती है। ओवरलोडिंग के चलते लीड गर्म होकर जल जाती है, जिससे आग लगने का भी खतरा बना रहता है।विभाग को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अवर अभियंता ब्रजेश सिंह ने बताया कि लोड अधिक होने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है। समाधान के लिए दो छोटे ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-Medical कॉलेज है, सुविधाएं नहीं , Shahjahanpur की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

यह भी पढ़ें:- फिल्म festival में छाए Shahjahanpur के कलाकार, अधूरी कहानी ने जीते कई Award

Advertisment
Advertisment