Advertisment

जनसेवा : ओसीएफ की टीम व सहयोग संस्था ने भटपुरा रसूलपुर गाँव में बांटे वस्त्र

ओसीएफ की टीम व सहयोग संस्था की ओर से मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। OCF में बने वस्त्र पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान टीसीएल डब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष रितु वर्मा, प्रधान अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

author-image
Anurag Mishra
वस्त्र वितरण

ओसीएफ और सहयोग संस्था ने जरूरतमंदों को वितरित किए वस्त्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

टीसीएल ओसीएफ तथा सहयोग संस्थाकी ओर से जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में जरूरतमंदों को वस्त्र बांटे गए। इस दौरान ग्राम वासियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया कपड़े पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उनकी सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की।

इस दौरान टीसीएल डब्ल्यू डब्ल्यू ए ओसीएफ की अध्यक्ष रितु वर्मा ने कहा समाज के प्रति प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होता है कि वह अपने आसपास के परिवेश में रहने वाले व्यक्तियों के प्रति सम्मान सम्मान और सह अस्तित्व की भावना रखें । यथा सामर्थ्य एक दूसरे के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहें।

यह भी पढ़ें 

Advertisment

Earthquake - दिल्ली के धौला कुआं के पास था भूकंप का केंद्र , PM बोले - सतर्क रहें

सचिव महिमा सिंह ने कहा जरूरतमंदों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने से हमें आत्मिक शांति प्राप्त होती है और अहंकार का ह्रास होता है। हमें सदैव एक-दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक सहयोग की भावना रखनी चाहिए इससे हमें दूसरों की दुआएं लेने का अवसर मिलता है। इस दौरान संस्था की कोषाध्यक्ष अंजलि प्रभाकर, संयुक्त सचिव करण सिंह, सहयोग संस्था की अध्यक्ष नेहा यादव सक्सेना, महासचिव निखिल महेंद्रु ने कैंप को व्यवस्थित रूप से संचालित करके  वस्त्र वितरण  करवाया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने आगंतुकों का अभिनंदन किया।  गांव में भ्रमण भी कराया। गांव की व्यवस्था देखकर समिति के सदस्योंने ने ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता की प्रशंसा की। कार्यकर्ताओं ने जेपी मंदिर और हनुमतधाम पर जाकर दर्शन किए और प्रसाद अर्पित किया।  इस दौरान गुडाली सिंह, विक्रांत सक्सेना, लड्डन अली, श्रीकांत दीक्षित, सूरज गुप्ता सतीश सुहान मनीष गुप्ता बाबू आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें 

Advertisment

हादसा : भेड़ को बचाने में पिता पुत्र की नदी में डूबने से मौत, एसडीएम ने पाँच लाख की मदद का दिलाया भरोसा

Advertisment

Advertisment
Advertisment