Advertisment

शोकः शिक्षक नेता संतोष पांडेय का निधन से शोक, अंत्येष्टि में उमडे लोग

शिक्षक नेता संतोष पांडेय का निधन हो गया। वह स्वामी धर्मानंद इंटर कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य भी रहे। डा सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कालेज तथा डा सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के विकास में भी उनका अहम योगदान रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ के वह प्रदेश उपाध्यक्ष थे।

author-image
Narendra Yadav
संतोष कुमार पांडेय

संतोष कुमार पांडेय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व स्वामी धर्मानंद इंटर कालेज के प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। अंतिम दर्शन के बाद उनका गर्रा घाट मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। पांडेय अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड गए हैं। 

रोशनगंज निवासी संतोष कुमार पांडेय बीमार थे। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना से शहर में शोक की लहर दाैड गई। बडी संख्या में शिक्षक के उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उनके बेटे एसएस कालेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा आदर्श पांडेय समेत स्वजन से मिलकर शोक संवदेना व्यकत की। 

इन शिक्षक संस्थाओं के विकास में रहा योगदान 

संतोष पांडेय मुमुक्षु आश्रम के श्री देवी संपद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे। स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कालेज के रूप में नाम परिवर्तन के बाद वह प्रबंधक भी रहे। मुमुक्षु शिक्षा संकुल की कार्यकारिणी में भी उनका योगदान रहा। डा सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कालेज तथा डा सुदामा प्रसाद विद्यास्थली के विकास में भी उनका अहम योगदान रहा। शनिवार को गर्रा घाट स्थित मोक्षधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, एसएस कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति सचिव अवनीश मिश्रा, प्रधानाचार्य डा अमीर सिंह, ओंकार मनीषी समेत बडी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शोक संतृप्त स्वजनों को ढांढस बंधाया। 

यह भी पढे 

WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार

Advertisment

Rampur News: टीईटी अनिवार्यता का विरोध, बेसिक शिक्षक 16 को जिला मुख्यालय जुटेंगे, प्रधानमंत्री-शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजेंगे

High Court News: राज्य सड़क परिवहन निगम में चालक परिचालक के खाली पदों को भरने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश

Advertisment
Advertisment