/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/zyFJ28YzcvrQ4x1xaeJV.jpg)
कर्मचारियों के साथ बैठक करते अधिशासी अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता:
तिलहर नगर पालिका परिषद में सभासद व कर्मचारियों को बीच विवाद हो गया। मामला ईओ तक पहुंच। इस दौरान कर्मचारियों ने कोतवाल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
मामला बुधवार दोपहर का है। वार्ड नंबर नौ नितगंजा के सभासद शानू हसैन व अन्य तीन साथियों के साथ किसी काम के लिए नगर पालिका पहुंचे। उनका वहाँ मौजूद पालिका कार्मिक से विवाद हो गया। एक दूसरे ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली। सभासद के जाने के बाद पालिका कर्मियों ने एकजुटता दिखते हुए सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके लिएसभी कर्मचारी सबसे पहले ईओ से मिले। उन पर कार्रवाई का दबाव बनाया इसके बाद सभी ने ईओ ने कर्मचारियों के साथ कोटवली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से बात की। वहाँ कर्मचारियों ने सभासद के खिलकफ़ तहरीर भी दी, जिसमें गाली गलौच व शर्मनाक हरकतें करने, अभिलेख फेंकने का आरोप लगाया है। अधिशासी अधिकारी की ओर से दी गई ने तहरीर में बताया गया की सभासद शानू हुसैन अपने साथियों के साथ चार फरवरी को कार्यालय आए और अभद्रता की। इसके बाद 5 फरवरी यानी बुधवार को भी भी दोबारा आकर अभद्रता की इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज की पेन ड्राइव भी सौंपी है।
यह भी पढ़ें
संकट: दूषित पशु आहार खाने से अल्लाहगंज में सात पशुओं की मौत, किसान बेहाल
वर्जन
मैंने किसी प्रकार की अभद्रता नही की है। मैं लगटर लगातार जनहित के मुद्दे उठाता हूँ। इससे पालिका कर्मचरियों व अधिकारियों के हित प्रभावित होते हैं । नतीजतन आवाज दबाने के लिए लामबंदी की जा रही है, लेकिन मैं जनहित के लिए संवैधानिक के तहत संघर्ष जारी रहेगा।
शानू हुसैन , सभासद, नगर पालिका तिलहर यह भी पढ़ें
Administration: साहब! पेंच कसिए, ताकि गरीबों को जल्द मिलें मकान