/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/inauguration-2025-09-29-06-46-54.jpeg)
ददरौल विकास खंड के गांव धन्योरा में सडक का लोकार्पण करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने गांव धन्योरा में जिला पंचायत योजना से निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत किसानों को कृषक पंजिका प्रदान की। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा सहकारिता ग्रामीण विकास की धुरी है और प्रदेश की जीडीपी बढ़ाने में इसका अहम योगदान है।
मंत्री राठौर ने कहा हर किसान तक सहकारिता की पहुंच सुनिश्चित करना और उन्हें योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना योगी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कसान खुशहाल होंगे और रोजगार के अवसरों का लाभ स्थानीय युवाओं को भी मिलेगा। उन्होंने नवगठित एम-पैक्स धन्यौरा के विशेष सदस्यता अभियान के दो दिनों में साढ़े चार सौ से अधिक किसानों के सहकारी सदस्य बनने की उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर एडीसीओ सदर और बैंकिंग हरिकेश परमार ने पैक्स अध्यक्ष व सचिव की पीठ थपथपाते हुए पैक्स भवन और गोदाम जल्द बनवाने की घोषणा की। इस दौरान सांसद अरुण कुमार सागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, पैक्सफेड उ.प्र. के उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, उपेन्द्रपाल, उपजिलाधिकारी संजय पांडेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रियंका चौधरी, भाजपा महामंत्री अंशुल सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रियांशू रघुवंशी, अमित सिंह, ग्राम प्रधान रंजीत वर्मा, विजय चौहान, उपेन्द्र सोमबंशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
डीसीबी की भूमिका को सराहा, निर्माणाधीन पुल को देखा
विशेष सदस्यता अभियान के तहत जनपद के सहकारिता विभाग और जिला सहकारी बैंक की भूमिका को भी मंत्री राठौर ने सराहा। उन्होंने कहा कि किसानों को सहकारिता से जोड़ने का यह अभियान उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके बाद मंत्री जेपीएस राठौर ने गर्रा नदी पर निर्माणाधीन सेतु और संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। सेतु निगम के अधिकारियों को बाढ़ से गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढें
प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर तक पहुंचा कृषि विभाग के भ्रष्टाचार का मामला...