Advertisment

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने किया 75 परियोजनाओं का लोकार्पण, बोले 10 करोड मिलें विधायक निधि से, प्रस्ताव दीजिए कराएंगे विकास

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जलालाबाद में 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे, संडक, पार्क और मीटिंग हॉल तथा परशुराम जन्मस्थली विकास समेत योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति की प्रशंसा की।

Narendra Yadav & Harsh Yadav
जलालाबाद ब्लाक परिसर में प्रमुख कक्ष का लोकार्पण करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, साथ ही ब्लाक प्रमुख लता सिंह

जलालाबाद ब्लाक परिसर में प्रमुख कक्ष का लोकार्पण करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, साथ ही ब्लाक प्रमुख लता सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने गुरुवार को जलालाबाद विकासखंड में 75 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला, कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बह रही है। भाजपा पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री का स्वागत किया। 

 सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में एतिहासिक कार्य हुए है। गंगा एक्सप्रेस वे को उन्होंने जनपद के लिए बडी उपलब्धि बताया, कहा कि इससे जिले की तीन तहसीलों को विशेष फायदा पहुचा है।  विशेष रूप से जलालाबाद की चर्चा करते हुए कहा कि विधायक और ब्लॉक प्रमुख के प्रयासों से क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ है। गंगा एक्सप्रेसवे के साथ भगवान परशुराम की जन्मस्थली को पर्यटन विकास योजना में शामिल किए जाने से जलालाबाद विश्व के मानचित्र पर सुशोभित हो गया है। बोले यहां के गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है।

ब्लाक प्रमुख कक्ष, मीटिंग हाल समेत 75 योजनाओं का लोकार्पण 

Advertisment
जलालाबाद ब्लाक में योजनाओं का लोकार्पण करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर
जलालाबाद ब्लाक में योजनाओं का लोकार्पण करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सहकारिता मंत्री राठौर ने जलालाबाद ब्लॉक के विभिन्न गांवों में निर्मित 75 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें मीटिंग हॉल, ब्लाक प्रमुख कक्ष व पार्क भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कार्य कर रही है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी हुई है।

Advertisment

10 करोड विधायक निधि से 

जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, साथ ही डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर व ब्लाक प्रमुख लता सिंह
जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, साथ ही डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर व ब्लाक प्रमुख लता सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

सहकारिता मंत्री ने बताया कि विधायक निधि से 10 करोड़ रुपये की राशि क्षेत्र के विकास हेतु उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने ब्लाक प्रमुख समेत पंचायत प्रतिनिधियों से प्रस्ताव भी मांगे। 

 बैंक की गिनाई उपलब्धियां 

जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर,  पास बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा
जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पास बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सहकारिता मंत्री ने प्रदेश की जिला सहकारी बैंक की उपलब्धियां गिनाई। स्थानीय अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने भी बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह व प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के सहयोग से जिले में बेंक व सहकारी समितियों में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। इससे किसानों को सर्वाधिक लाभ हुआ है। 

यह राजनेता व पदाधिकारी रहे मोजूद 

जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर,  मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा व अन्य पदाधिकारी
जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा व अन्य पदाधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर पूर्व विधायक शरदवीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख लता सिंीह, कांट के ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता श्रीदत्त शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी. मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी व प्रभारी बीडीओ विकास किशोर, सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह, डीसीबी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ द्विवेदी, एपीओ विनय पटेल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:-

Moradabad: सहकारिता मंत्री ने मुरादाबाद में की पौधारोपण की शुरुवात, अपने नाम का एक पौधा लगाये

Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान

Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल

परिवहन मंत्री के आरोप पर भड़के BSP विधायक : बोले- कारनामे उजागर कर दिए तो दयाशंकर सिंह को छुपने की जगह नहीं मिलेगी

Advertisment
Advertisment