/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/ihklNYIbpTqnAcMomRzg.jpg)
विद्युत परीक्षण अभियंता जे.पी. वर्मा Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में बिजली विभाग की कार्यशैली से त्रस्त उपभोक्ताओं का आक्रोश अब खुलकर सामने आ रहा है। खासतौर पर अधिशासी अभियंता (EXEN) के खिलाफ लगातार बढ़ती शिकायतों ने विभाग को भी अलर्ट कर दिया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि EXEN साहब न तो कॉल रिसीव करते हैं और न ही समस्याओं का समाधान करते हैं। बल्कि शिकायत लेकर आने वालों को कभी SDO के पास, तो कभी JE के पास भेजकर टाल दिया जाता है, जिससे जनता को बेवजह दौड़ना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : बाल विवाह की महिला कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : डॉ. अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ज्ञानवीरों का हुआ सम्मान
विद्युत परीक्षण अभियंता जे.पी. वर्मा ने भी इन आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा, "मामला संज्ञान में है। उपभोक्ताओं को इधर-उधर भेजने की प्रवृत्ति गलत है। हमने संबंधित EXEN को इसकी जानकारी दे दी है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।"
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News डड़िया बाजार में जनरल स्टोर में भीषण आग, तीन झुलसे, लाखों का नुकसान