Advertisment

Shahjahanpur News डड़िया बाजार में जनरल स्टोर में भीषण आग, तीन झुलसे, लाखों का नुकसान

शाहजहांपुर निगोही के डड़िया बाजार में एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए। आग बुझाने में एक घंटे का समय लगा, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

author-image
Harsh Yadav
 बाजार में जनरल स्टोर में लगी आग,

बाजार में जनरल स्टोर में लगी आग, Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के निगोही क्षेत्र स्थित डड़िया बाजार में रविवार को दोपहर के समय उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों तक फैल गई। इस आगजनी में तीन लोग झुलस गए जबकि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।रविवार को डड़िया बाजार में साप्ताहिक बाजार होने के कारण भारी भीड़ थी। इसी दौरान जापान गुप्ता की जनरल स्टोर से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं। आग की खबर फैलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर भागने लगे और बाजार में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें:-  यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 86.93 तो इंटरमीडिएट में 81.18 प्रतिशत बच्चे पास

यह भी पढ़ें:Bjp Leader Dispute: इस पुलिसिया सम्मान को क्या नाम दें?, सपा-बसपा राज में क्यों अनुशासित रहती है खाकी?

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने भी प्रयास किए, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह तेजी से चंदन गुप्ता की दुकान तक फैल गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।आग की चपेट में आकर जापान गुप्ता, देव गुप्ता और चंदन गुप्ता झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। आग से कीमती फर्नीचर, जनरल स्टोर का सारा सामान और दुकान की छत तक जलकर राख हो गई। जापान गुप्ता ने बताया कि आग से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  PALAMU:-सूरज की गर्मी, बिजली की मार, पानी के लिए मचा हाहाकार

यह भी पढ़ें:-देशः गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में होगी देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी, आपात स्थिति में उतरेंगे लड़ाकू विमान

Advertisment
Advertisment