Advertisment

क्राइम: रोज पुलिस ने नकदी मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश दबोचे

रोजा पुलिस ने मोबाइल व नकदी लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ़्तार किया। आरोपियों से लूटा गया सामान, तमंचा व बाइक बरामद हुई। एक आरोपी पर पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं।

author-image
Anurag Mishra
क्राइम

बाइक और मोबाइल सहित पुलिस गिरफ्त में आरोपी Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

थाना रोजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल और नकदी लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:youTube अधिकारी बनकर करता था ठगी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा

आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल, नकदी,बरामद 

 तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। लूट की वारदात ऐसे दी अंजाम 22 मार्च की रात थाना रोजा क्षेत्र में अरुण पाल नामक व्यक्ति अपने घर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर मोबाइल और नकदी लूट ली। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और संभावित रास्तों पर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने टेंपुजई से कियारा जाने वाले मार्ग पर सुक्खी नहर के पास संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। तेज रफ्तार में संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

यह भी पढ़ें :Crime- क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 50 हज़ार का इनामी बदमाश

गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजीव उर्फ मंटल (निवासी हैदरपुर, थाना रोजा) और रवि (निवासी बबिनिया, थाना उघैती, बदायूं) के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि संजीव उर्फ मंटल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल, 16,000 रुपये नकद, एक देशी तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kanpur Crime News: सौतेले चाचा ने किया बच्ची को अगवा, बांदा में धरा गया

पुलिस टीम को मिली सफलता

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना रोजा के निरीक्षक अपराध गंगा सिंह, उपनिरीक्षक राजीव कुमार, कांस्टेबल विशाल, कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल रामनिवास शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। 

यह भी पढ़ें: Crime News : लखनऊ में अवैध हुक्का बार पर छापा, 11 गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment