Advertisment

क्राइमः ट्यूशन टीचर ने सात साल की बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर किया घिनौना काम

शाहजहांपुर में एक ट्यूशन टीचर ने सात साल की बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर घिनौना काम किया। मना करने के बाद उसके नाजुक अंगों को छूआ। परिजनों को बताने पर फेल हो जाने की धमकी तक दे डाली। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ले में सात वर्षीय कक्षा दो की छात्रा के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर नाजुक अंगों को छूने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ अपने घर पर ही वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें की। परिजनों को बताने पर फेल हो जाने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी सात वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा है। वह दीपक वर्मा निवासी मोहल्ला अहमदपुर रेती के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोप है कि चार मई को शाम करीब 5-6 बजे के आसपास दीपक छात्रा को अपने घर बुला कर ले गया। यहां अश्लील वीडियो दिखाकर उसके नाजुक अंगों को छूने लगा। आरोपी ट्यूशन टीचर ने छात्रा से यदि उसने घर पर यह बात बताई तो वह फेल हो जाएगी और जान से मार दिया जाएगा। फत्तेपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर में बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष: वक्फ संपत्तियों पर अब नहीं चलेगा निजी एजेंडे का खेल

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल

तेज हवा और बारिश का खतरा, शाहजहांपुर समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी

Advertisment
Advertisment