Advertisment

Shahjahanpur News : दहेज हत्या के मामले में फरार पति गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

भावलखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नुसरतपुर बाड़ीगांव में विवाहिता शबनम की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी पति मौज्जम को गिरफ्तार कर लिया है। शबनम की मौत के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

author-image
Harsh Yadav
मौज्जम  को गिरफ्तार जेल  भेजा

मौज्जम को गिरफ्तार जेल भेजा Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के ाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के थाना क्षेत्र के गांव नुसरतपुर बाड़ीगांव में विवाहिता शबनम की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी पति मौज्जम को गिरफ्तार कर लिया है। शबनम की मौत के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था।जनपद हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी इदरीश ने अपनी पुत्री शबनम का निकाह दो अप्रैल 2019 को मौज्जम निवासी गांव बाड़ीगांव थाना रामचंद्र मिशन के साथ किया था। शबनम कुछ समय से बीमार चल रही थीं और शहर के एक

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास

मनोचिकित्सक से उनका इलाज चल रहा था। बीते बृहस्पतिवार सुबह शबनम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटका मिला था।
इस मामले में मृतका के भाई इदरीश ने पति मोअज्जम, सात सितारा, जेठ मुजम्मिल और ससुर जाकिर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपी पति मोअज्जम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का चालान किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब मामले में आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- पिये था शराब, चकेरी की सूखी नाली में गिरने से निकल गया बुजुर्ग का दम

यह भी पढ़ें:-क्राइमः शाहजहांपुर के अजीजगंज में तीन सगे भाइयों पर फायरिंग, दो की हालत गंभीर, प्राइवेट पार्ट भी काटा

Advertisment
Advertisment