/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/video-of-young-man-stunt-goes-viral-2025-07-14-11-26-59.png)
युवक की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में एक युवक द्वारा बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक फिल्मी अंदाज में एक पैर से बाइक चलाता दिख रहा है। इसके बाद वह बाइक के स्टैंड पर खड़े होकर एक पैर बाहर निकालता है, फिर दोनों हाथ छोड़कर बाइक पर लेट जाता है और बाइक को लहराने लगता है। ये सब कुछ बिना हेलमेट के किया गया, जबकि सड़क पर अन्य वाहन भी चल रहे थे।
यह वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो सदर बाजार के कैट एरिया का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टंटबाज युवक अपनी जान के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहा है।युवक पहले भी कई स्टंटबाजी के वीडियो बनाकर वायरल कर चुका है। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज़ को ज्यादा लाइक और व्यूज़ मिलने की लालसा में ऐसे युवाओं द्वारा लगातार जोखिम भरे स्टंट किए जा रहे हैं।
इस मामले पर यातायात निरीक्षक विनय पांडेय ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। स्टंट करने वालों के खिलाफ चालान और बाइक सीज करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टंट न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि बेहद खतरनाक भी हैं।इससे पहले भी शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी और ककरा रोड पर इसी तरह के स्टंटबाजी के मामले सामने आए थे। तब भी पुलिस ने चालान किया था, लेकिन कड़ी कार्रवाई के अभाव में यह प्रवृत्ति थम नहीं रही है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या सिर्फ चालान से ऐसे युवाओं पर लगाम लगाई जा सकती है? जब तक कड़ी कानूनी कार्रवाई और सामाजिक जागरूकता नहीं बढ़ेगी, तब तक ऐसे स्टंट सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते रहेंगे।