Advertisment

Shahjahanpur News: पिता के सामने पुत्री ने लगाया फंदा, पिता की सदमे में गई जान

शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटी ने पिता के सामने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इस सदमे से पिता ने भी 24 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया। यह मार्मिक घटना पुवायां के विक्रमपुर गाँव की है, जिसने पूरे गाँव को शोक में डुबो दिया है।

author-image
Harsh Yadav
 बेटी पायल और पिता  विनाेद कुमार का फाइल फोटो

बेटी पायल और पिता विनाेद कुमार का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में   में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटी ने पिता के सामने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इस सदमे से पिता ने भी 24 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया। यह मार्मिक घटना पुवायां के विक्रमपुर गाँव की है, जिसने पूरे गाँव को शोक में डुबो दिया है। विक्रमपुर गाँव के 50 वर्षीय विनोद कुमार पक्षाघात से पीड़ित थे और चलने-बोलने में असमर्थ होने के कारण बिस्तर पर ही रहते थे। उनके कोई बेटा नहीं था, केवल तीन बेटियाँ थीं जिनमें सबसे बड़ी शादीशुदा थी। विनोद की पत्नी रीतू देवी अपनी मंझली बेटी नेहा को इलाज के लिए बरेली ले गई हुई थीं, जिस कारण घर पर विनोद और उनकी सबसे छोटी बेटी, 17 वर्षीय पायल, ही थे। 26 मई की रात 11 बजे तक माँ रीतू देवी की पायल से बात हुई थी और बातों से कहीं भी कोई समस्या नहीं लगी थी।

लेकिन, 27 मई की सुबह पायल का शव घर के बरामदे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मंगलवार शाम पायल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रीतू देवी ने बताया कि उनके पति, जो पायल द्वारा फाँसी लगाए जाने वाले बरामदे में ही लेटे रहते थे, बेटी की मौत से गहरे सदमे में थे। अपनी आँखों के सामने बेटी को खोने का दुख इतना गहरा था कि पायल की मौत के ठीक 24 घंटे बाद मंगलवार रात विनोद कुमार ने भी दम तोड़ दिया। पायल ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कोई कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। विनोद कुमार पहले दिल्ली में प्लंबर का काम करते थे और अच्छी कमाई करते थे। लेकिन पाँच साल पहले पक्षाघात होने के बाद से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। उनकी सारी जमा पूंजी बीमारी के इलाज में खर्च हो गई थी और आय का एकमात्र स्रोत चार बीघा जमीन ही बची थी। परिवार पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था। दो दिनों के भीतर पिता और बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें:-

Weather today: शाहजहांपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, तीव्र उमस करेगी परेशान

ICT प्रतियोगिता में शाहजहांपुर की ऐतिहासिक जीत, जानिए किन दो शिक्षकों ने दिलाया राज्य स्तर पर सम्मान

Advertisment

Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया

शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह

Advertisment
Advertisment