Advertisment

Shahjahanpur News: सूटकेस में शव, भाई का धोखा, मर्डर मिस्ट्री का खौ़फनाक सच

संदिग्ध हालात में पत्नी की मौत के बाद पति ने उसका शव ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में पैक कर दिया। भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मायके वालों को सूचना देकर पति को हिरासत में ले लिया है।

author-image
Harsh Yadav
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के  तिलहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरेइलाके को हिला कर रख दिया। पक्का कटरा मोहल्ले में अशोक कुमार नामक व्यक्तिकी पत्नी सविता का शव घर के अंदर एक बड़े सूटकेस में बंद मिला। इस घटना नेन केवल मोहल्ले में सनसनी फैला दी, बल्कि पुलिस के सामने भी कई सवाल खड़ेकर दिए हैं।पति ने कहा- नहीं किया कत्ल, डर के मारे शव को सूटकेस में पैक कियापुलिस को दी जानकारी में पति अशोक ने दावा किया कि शनिवार रात वह पास मेंआई एक बारात देखने गया था। लौटकर आया तो पत्नी सविता दुपट्टे के फंदे सेचौखट से लटकी मिली। उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

डरके मारे उसने शव को सूटकेस में पैक कर दिया और बरेली में रह रहे अपने भाईअनिल को फोन कर सलाह मांगी। लेकिन जब अनिल ने कोई जवाब नहीं दिया, तो वहघबरा गया और शव को ठिकाने लगाने की सोचने लगा

पति ने पत्नी की लाश सूटकेस में किया पैक
पति ने पत्नी की लाश सूटकेस में किया पैक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

भाई ने ही कर दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची फोर्स

अशोक के भाई अनिल को शायद हालात पर शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचना देदी। सूचना मिलते ही सीओ तिलहर ज्योति यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेशकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घर की तलाशी के दौरान सूटकेस मेंमहिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाऔर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

बेटे की बीमारी और पति की प्रताड़ना से थी

Advertisment

 परेशान 35 वर्षीय सविता घर-घर जाकर काम करती थी। उसकी बड़ी बेटी संध्या 14 साल कीहै, जबकि बेटे अमन (8 वर्ष) को ब्लड कैंसर है और सबसे छोटा बेटा रोहितमात्र तीन साल का है। परिवार के अनुसार, बेटे की गंभीर बीमारी ने सविता कोमानसिक रूप से तोड़ दिया था। आसपास के लोगों ने बताया कि अशोक पत्नी से आएदिन मारपीट करता था और उस पर अत्याचार करता था। वह एक निजी बैंक में वसूलीका कार्य करता है और उसकी आदतें ठीक नहीं थीं।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद तय होगी अगली कार्रवाईप्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतका मूल रूप से बुलंदशहर जनपदके खुर्जा की रहने वाली थी। उसके मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है। फिलहालशव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाईकी जाएगी।यह मामला आत्महत्या है या हत्या इसका फैसला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिसजांच के बाद ही होगा।

 लेकिन सवाल यह भी है कि अगर मौत स्वाभाविक याआत्महत्या थी, तो फिर शव को सूटकेस में छुपाने की जरूरत क्यों पड़ी?

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

Shahjahanpur News: अवैध खनन पर शाहजहांपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, बगैर कागज मिट्टी ढो रहे वाहनों को किया सीज

Crime Meeting: एसपी शाहजहांपुर ने ली अधीनस्थ अफसरों की क्लास, जानिए क्राइम कंट्रोल के क्या दिए टिप्स

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद

Advertisment
Advertisment