Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद

शाहजहांपुर में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की आरआरसी (रीजनले रिस्पांस सेंटर) बनाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है। अब बाढ़ या कोई भी प्राकृतिक प्राकृतिक आपदा आने पर तुरंत मदद मिल सकेगी।

author-image
Harsh Yadav
एनडीआरएफ

एनडीआरएफ Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

Advertisment

जनपदमें एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की आरआरसी (रीजनले रिस्पांस सेंटर) बनाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है। अब बाढ़ या कोई भी प्राकृतिक प्राकृतिक आपदा आने पर तुरंत मदद मिल सकेगी।"पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही आधे शहर को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी थी। प्रदेश में वाराणसी में 11वीं और गाजियाबादमें आठवीं यूनिट के आरआरसी हैं। कोई भी प्राकृतिक आपदा होने पर पहले बरेली की पीएसी की फ्लड यूनिट, मुरादाबाद या लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलानापड़ता है एनडीआरएफ को वाराणसी या गाजियाबाद से बुलाया जाता था। अब गाजियाबाद की आठवीं यूनि19एफआर47 लोगों की टीम आपदा आने पर तुरंत लोगों की मदद में पहुंचेगी10 दिन में अस्थायी तौर पर टीम पहुंच जाएगीअस्थायी तौर पर टीम के रहने के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, अगले 10 दिन में टीम शहर में पहुंच जाएगी। इसके बाद इनकी यूनिट बनने का काम शुरू हो जाएगा। एक साल में यूनिट बनकर तैयार होने की संभावना है। इससे बरेली, बदायूं, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सौतापुर आदि जिलों को भी मदद मिलेगी।

शासन की ओर से एनडीआरएफ का आरआरसी सेंटर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। टीम अगले 10 दिन में जिले जिले में पहुंच जाएगी। यूनिट के अस्थायी तौर पर रहने के लिए स्थान भी चिह्नित किया जा रहा है।-रहा है। धर्मेंद्र प्रताप प्रताप सिंह, डीएमका आरआरसी शाहजहांपुर में बनाया जा रहा है। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। आरआरसी में 47 लोगों की टीम होगी। इसमें फ्लड यूनिट, सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियो और न्यूक्लियर) टीम भी शामिल रहेगी।यूनिट बनाने के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। इसके लिए शुक्रवार को गाजियाबाद आठवीं यूनिट के सेकंड इन कमांडेंट सूर्य कुमार डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मिले। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से बताई गई जमीन को देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: "पड़ोस की भलाई" थीम पर 'आर्ट ऑफ गिविंग' का स्थापना दिवस: ग्रामीण इलाकों में लगे स्वास्थ्य शिविर

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बढ़ रहे एड्स संक्रमित, अज्ञानता और अशिक्षा बन रही वजह, हवा में चल रहा स्वास्थ्य विभाग का प्रचार-प्रसार

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में कार-बाइक टक्कर के बाद हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ डेविड ने की मारपीट, गिरफ्तार

Advertisment

Shahjahanpur News: कानून व्यवस्था, जनसुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शी दिखेगी शाहजहांपुर पुलिस, एसपी ने दिए निर्देश

Advertisment
Advertisment