Advertisment

शोक : वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्निहोत्री की पत्नी माधुरी का निधन

अमर उजाला के सेवानिवृत वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्निहोत्री की पत्नी माधुरी अग्निहोत्री का बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 66 वर्ष की थी लंबे समय से बीमार थी।

author-image
Anurag Mishra
निधन

वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्निहोत्री की पत्नी स्वर्गीय माधुरी का फोटो Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

अमर उजाला के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्निहोत्री की पत्नी माधुरी अग्निहोत्री (66) का बीमारी के चलते निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और लखनऊ में उनका उपचार चल रहा था। परिवार और करीबी लोगों के लिए यह एक गहरा आघात है।

 यह भी पढ़ें: नियुक्ति : भंवरे दीक्षा अरुण बनीं शाहजहांपुर की नई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

लालपुल मोक्षधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्निहोत्री की पत्नी माधुरी अभिनेत्री का अंतिम संस्कार 23 मार्च को नौ बजे लालपुल स्थित मोक्ष धाम पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ट्रायल : शाहजहांपुर में 23 मार्च को होगा अंडर-16 व अंडर-19 चयन ट्रायल

Advertisment

बहादुरगंज स्थित निवास से निकलेगी शवयात्रा

माधुरी अग्निहोत्री की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान, चूड़ी वाली गली, बहादुरगंज से  प्रस्थान करेगी। उनके पुत्र संकल्प अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए सभी परिचितों से अंतिम यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर : धोखे से जहर पीने से युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व सहयोगियों और परिचितों ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। माधुरी अग्निहोत्री अपने विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन पर ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी महामंत्री विष्णु दयाल कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, राजू मिश्रा, अशोक द्विवेदी, वीनू सिंह, आदमी गहन शोक व्यक्त किया है।

Advertisment

 यह भी पढ़ें: मांग: शाहजहांपुर के मोहल्लों के अप्रासंगिक नाम बदलने की मांग

Advertisment
Advertisment