/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/ehamE2SNyScSPweJvwGy.jpeg)
शाहजहांपुर में 23 मार्च को होगा अंडर-16 व अंडर-19 चयन ट्रायलPhotograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 23 मार्च को कृभको श्याम मैदान, पिपरोला में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंडल स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :विश्व गौरैया दिवस : घर-आंगन की चहचहाहट बचाने का संकल्प
चयन प्रक्रिया में दिग्गज खिलाड़ी शामिल
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु भूषण जौहरी और सचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश जूनियर क्रिकेट चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया मौजूद रहेंगे। वे खिलाड़ियों के खेल कौशल का आकलन करेंगे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
यह भी पढ़ें :World Sparrow Day : पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी के छात्रों ने दिया गौरैया संरक्षण का संदेश
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी, 82 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
ट्रायल में भाग लेने के लिए यूपीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें अंडर-16 वर्ग के लिए 32 और अंडर-19 वर्ग के लिए 50 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। ट्रायल में खिलाड़ियों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
समय और प्रक्रिया
अंडर-19 ट्रायल: सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा।
अंडर-16 ट्रायल: सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
खिलाड़ियों को समय से पहले पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर का होगा चयन
इस ट्रायल के माध्यम से मंडल की टीम के लिए बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी आगे मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका पाएंगे, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय कर सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/j1BilWwcxbmAfIsSaGjC.jpeg)
समय पर पहुंचने की अपील
जिला कोऑर्डिनेटर मनोज यादव ने आवेदन करने वाले सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचें और अपने दस्तावेज व खेल किट साथ लाएं। उन्होंने कहा कि देर से आने वाले खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल होने में कठिनाई हो सकती है।
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
यह ट्रायल उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। चयनित खिलाड़ी यूपीसीए की निगरानी में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और आगे बढ़ने का मौका पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :जागरूकता अभियान : मानवता वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल गुलाब के साथ सुरक्षा का संदेश
यह भी पढ़ें :अनूठी परंपरा : खुदागंज में गधे पर निकले लाट साहब, उमड़ा जन सैलाब