Advertisment

15 दिन पहले दी गई धमकी हुई सच, धारदार हथियार से युवक की हत्या

शाहजहांपुर के शाहबाजनगर मे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसमें घटना में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ गया। इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाजनगर में सोमवार देर शाम युवक कौशल उर्फ मंगल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घायल अवस्था में पड़ा युवक इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

भाई ने जताई पुरानी रंजिश और धमकी की बात

मृतक के भाई शैलेन्द्र ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि गांव के बाहर कोई मरा पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक उसका भाई था। शैलेन्द्र ने बताया कि करीब 15 दिन पहले कौशल का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिससे रंजिश की आशंका और गहरा गई है।

पुलिस जांच में जुटी, एक संदिग्ध हिरासत में

पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि शाम आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि शाहबाजनगर में युवक घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने उसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की गोशालाओं में भूख-प्यास से तड़प रहीं गोमाताएं, खुले में कुत्ते नोच रहे शव, कहां गए गो-भक्त ?

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

Advertisment
Advertisment