Advertisment

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

शाहजहांपुर के पुवायां में दशकों पुराने जर्जर रोडवेज बस अड्डे की जगह अब नया दो मंजिला बस अड्डा बनाया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही नई इमारत की नींव रखी जाएगी।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

पुवायां के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। दशकों पुराने और जर्जर हो चुके रोडवेज बस अड्डे की जगह अब अत्याधुनिक बस अड्डा बनने जा रहा है। करीब 2.75 करोड़ रुपये की लागत से इसकी दो मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है और जल्द ही नई इमारत की नींव रखी जाएगी।

पुराना बस अड्डा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था और इसके नवनिर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक चेतराम द्वारा उच्चाधिकारियों को भेजे गए प्रस्ताव के बाद परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए सावित्री एसोसिएट नामक संस्था को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पहले ही पुरानी इमारत को गिराने का काम लगभग पूरा कर चुकी है।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

नवीन बस अड्डा परिसर में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षालय कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय, कैंटीन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे यात्रियों को यात्रा से पहले और बाद में बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी।

बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या

फिलहाल बस अड्डे पर सिर्फ एक कर्मचारी जरनैल सिंह की तैनाती है, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद कर्मचारियों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी, जिससे संचालन व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

इन रूटों पर संचालित होती हैं बसें

Advertisment

पुवायां स्थित रोडवेज बस अड्डे से बंडा, खुटार, पूरनपुर, पीलीभीत, लखनऊ, बरेली, सीतापुर, पलिया, गौरीफंटा, दिल्ली, अजमेर, मथुरा, जोगराजपुर, दुधवा समेत कई प्रमुख स्थानों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में यहां से करीब 22 बसें और एक दर्जन ई-बसें प्रतिदिन संचालित होती हैं।

यह भी पढ़ें:

धर्म: बुद्ध पूर्णिमा पर हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजी श्रृंगी ॠषि की तपस्थली ढाई घाट

Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Advertisment

Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज

Advertisment
Advertisment