/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/GrF7AF3rB14l4jJXHpMs.jpg)
निशा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में 25 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को बेरहमी से पीटने के बाद फांसी पर लटकाया गया है। यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, खासकर इसलिए कि महिला हाल ही में अपने पति को छोड़कर एक अन्य युवक के साथ रह रही थी और उसने अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले मायके में मारपीट की शिकायत की थी।जानकारी के अनुसार, मृतका निशा देवी की शादी चार साल पहले सिंधौली के अहिवरन से हुई थी। करीब एक महीने पहले वह बंडा थाना क्षेत्र के बिलारिमपुर निवासी रामजीत नामक युवक के साथ रहने चली गई थी। मंगलवार को निशा ने अपने मायके में फोन कर बताया था कि रामजीत उसके साथ लगातार मारपीट कर रहा है।निशा के भाई बबलू ने बताया कि उनकी बहन की शिकायत के बाद वे बुधवार शाम को उसे लेने रामजीत के घर जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही, बुधवार शाम करीब 4 बजे, उन्हें निशा की मौत की खबर मिली। जब मायके वाले आनन-फानन में मौके पर पहुंचे, तो वहां कोई मौजूद नहीं था। पुलिस तब तक शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी।
पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान के दौरान, मृतका के गले पर गंभीर निशान पाए गए, जिससे मामले की संदेहास्पद प्रकृति और भी बढ़ गई है। परिजनों का आरोप है कि निशा को मारकर फंदे पर लटकाया गया है।हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी का बयान कुछ और ही कहता है। थाना प्रभारी का कहना है कि यह आत्महत्या (सुसाइड) का मामला प्रतीत होता है और मायके पक्ष ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके। यह घटना घरेलू हिंसा और लिव-इन रिलेशनशिप में सुरक्षा के मुद्दों पर गंभीर चिंताएं पैदा करती है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इस रहस्यमय मौत पर से पर्दा उठ पाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Moradabad: जेवर विवाद में युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
IGRS: मई माह की रिपोर्ट में खुलासा, शाहजहांपुर ने दूसरा और अमेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
शाहजहांपुर में बेखौफ लुटेरे! दिनदहाड़े जेवर व्यापारी को बनाया निशाना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल