/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/tHsdiWXPyzb8tbF5yefX.jpg)
पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव में एक ज्वेलरी व्यवसायी के साथ दिनदहाड़े छिनैती की वारदात ने सनसनी फैला दी है। आरोपियों ने युवक को बीच रास्ते में घेरकर लाखों रुपये के कीमती जेवरात छीन लिए और मौके से फरार हो गए।पीड़ित विकास बाजपेई ने बताया कि उसकी बंडा कस्बे में कपड़ों और जेवर की दुकान है। विकास बाजपेई ने थाने में दी तहरीर बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के कहने पर बाबूपुर गांव में जेवर दिखाने गया था। लेकिन जब उसने उधार देने से मना किया, तो गांव के ही कुछ दबंगों ने उसकी बाइक रोककर जबरन जेवर छीन लिए।
इस छिनैती की घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शाहजहांपुर में अपराधियों के हौसले पुलिस से कहीं ज्यादा बुलंद हो चुके हैं?विकास ने बंडा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक पुलिस जांच की बात कह रही है । घटना के बाद व्यापारी वर्ग में रोष फैल गया है और इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं थाना अध्यक्ष बंडा प्रदीप राय ने बताया कि मामला रिश्तेदारी से जुड़ा है इसलिए इस पूरी घटना की जांच की जा रही है
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार
शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत