Advertisment

Moradabad: जेवर विवाद में युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप

Moradabad: मृतक की पत्नी नीलू ने बताया की अलमारी से जेवर गायब हो गए थे। हमने जब इस बारे में ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने गुस्से में आकर पहले उसे पीटा और फिर उसके पति अंकित की भी पिटाई कर दी

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

डिलारी थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव रहटा माफी में जेवरों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी नीलू ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है।

जेवर के बारे में पूछने पर ससुराल वालो ने मारपीट की 

नीलू का कहना है कि उसकी अलमारी से जेवर गायब हो गए थे। हमने जब इस बारे में ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने गुस्से में आकर पहले उसे पीटा और फिर उसके पति अंकित की भी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। नीलू ने आरोप लगाया कि घटना के बाद ससुराल वालों ने उसे धमकी दी और चुप रहने का दबाव बनाया।

बुधवार की सुबह जब नीलू के मायके वाले गांव पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद नीलू ने डिलारी थाने में सास, ससुर, देवर, देवरानी और ननद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मामूली विवाद के बाद युवक अंकित ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को इस संबंध में मौखिक सूचना मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप

यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment