/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/Bz3VTw9CshSBcISGeQzA.jpg)
शाहजहांपुर में संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करते अधिवक्ता Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
अधिवक्ता संशोधन विधायक 2025 के खिलाफ असंतोष के चलते अधिवक्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की। सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए विधेयक को अधिवक्ताओं के खिलाफ बताते हुए तत्काल इस पर इस पर रोक लगाने को कहा।
यह भी पढ़ें
घर में घुसकर पड़ोसियों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/NH7w25FSo38C7b5LFqqN.jpg)
सड़क पर लगाया जाम, निकाला जलूस
संशोधन बिल 2025 के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया। नारेबाजी करते हुए विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस कचहरी से शुरू होकर खिरनी बाग चौराहा, पंडित प्रसाद बिस्मिल पार्क होते हुए कचहरी पर एक सभा में परिवर्तित हो गया। जहां अधिवक्ताओं ने इस बिल को अधिवक्ता विरोधी बताते हुए इसका विरोध किया।
यह भी पढ़ें
अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग को लेकर लगा रहे दौड़
घर में घुसकर पड़ोसियों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/3OehmDygaHQ3v3L1Tiro.jpg)
सेंट्रल बार एसोसिएशन पदाधिकारीयों ने किया संबोधित
कचहरी कलेक्ट्रेट के सामने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। बुद्धिजीवी होने के साथ शांतिपूर्वक ढंग से हम इस बिल का निरस्तीकरण चाहते हैं। महासचिव अवधेश कुमार तोमर ने कहा यह अधिवक्ता हितों के खिलाफ है। समाज को शोषण से बचाने बालों का शोषण किसी भी में दशा में बर्दाश्त नहीं होगा ।यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हमें अपना आंदोलन तेज करना होगा।