/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/deputy-chief-minister-red-cross-society-2025-07-28-12-33-58.jpeg)
उप मुख्यमंत्री रेड क्रॉस सोसाइटी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ स्थित रेड क्रॉस भवन में संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया। यह चुनाव महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित प्रशासनिक चुनाव अधिकारी की निगरानी में संपन्न हुआ।
सभापति पद के लिए किसी अन्य नामांकन की अनुपस्थिति में ब्रजेश पाठक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं जौनपुर के अरुण सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। चुनाव के पश्चात श्री पाठक ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वे प्रदेशभर में भ्रमण कर जिला रेड क्रॉस इकाइयों की समीक्षा स्वयं करेंगे और संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं जिला शाहजहांपुर के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने नव निर्वाचित सभापति को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जनपद शाहजहांपुर में प्रस्तावित रक्तदान भवन के शिलान्यास का प्रस्ताव भी रखा, जिसे सहमति प्राप्त हुई।
डॉ. जौहरी ने तीन महत्वपूर्ण सुझाव भी बैठक में प्रस्तुत किए:
भ्रूण हत्या रोकने हेतु पीसीपीएनडीटी समिति में रेड क्रॉस का प्रतिनिधित्व हो।
स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलता हेतु जिला स्वास्थ्य समिति में रेड क्रॉस की भागीदारी सुनिश्चित हो।
रेड क्रॉस फंड का उपयोग संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाए, न कि सामान्य सरकारी अनुदान की भांति।
सभापति ब्रजेश पाठक ने इन सभी सुझावों पर विचार कर संबंधित अधिकारियों से परामर्श कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन