Advertisment

Shahjahanpur News: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति निर्वाचित

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के सभापति निर्विरोध चुने गए। शाहजहांपुर सचिव डॉ. विजय जौहरी ने रक्तदान भवन व अन्य जनहित प्रस्ताव रखे, जिन पर सभापति ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

author-image
Harsh Yadav
उप मुख्यमंत्री रेड क्रॉस सोसाइटी

उप मुख्यमंत्री रेड क्रॉस सोसाइटी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ स्थित रेड क्रॉस भवन में संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया। यह चुनाव महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित प्रशासनिक चुनाव अधिकारी की निगरानी में संपन्न हुआ।

सभापति पद के लिए किसी अन्य नामांकन की अनुपस्थिति में ब्रजेश पाठक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं जौनपुर के अरुण सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। चुनाव के पश्चात श्री पाठक ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वे प्रदेशभर में भ्रमण कर जिला रेड क्रॉस इकाइयों की समीक्षा स्वयं करेंगे और संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं जिला शाहजहांपुर के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने नव निर्वाचित सभापति को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जनपद शाहजहांपुर में प्रस्तावित रक्तदान भवन के शिलान्यास का प्रस्ताव भी रखा, जिसे सहमति प्राप्त हुई।

डॉ. जौहरी ने तीन महत्वपूर्ण सुझाव भी बैठक में प्रस्तुत किए:

  1. भ्रूण हत्या रोकने हेतु पीसीपीएनडीटी समिति में रेड क्रॉस का प्रतिनिधित्व हो।

  2. स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलता हेतु जिला स्वास्थ्य समिति में रेड क्रॉस की भागीदारी सुनिश्चित हो।

  3. रेड क्रॉस फंड का उपयोग संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाए, न कि सामान्य सरकारी अनुदान की भांति।

Advertisment

सभापति ब्रजेश पाठक ने इन सभी सुझावों पर विचार कर संबंधित अधिकारियों से परामर्श कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:-

UPPSC RO ARO Exam: शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ-एआरओ परीक्षा संपन्न, 6693 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment
Advertisment