Advertisment

UPPSC RO ARO Exam: शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ-एआरओ परीक्षा संपन्न, 6693 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरओ-एआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 27 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जिलाधिकारी और एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
WhatsApp Image 2025-07-27 at 12.40.35 PM

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 रविवार को जनपद में शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

6066713646190414547
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

जिलाधिकारी ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कक्षों एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता न किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की गई। जनपद में आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए कुल 27 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में कुल 11952 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था जिनमें से मात्र 5259 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। शेष 6693 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति प्रतिशत लगभग 44 रही। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में सम्पन्न हुई। कहीं से भी नकल या अव्यवस्था की कोई शिकायत नहीं मिली जिससे परीक्षा पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुई। प्रशासन की सतर्कता कड़ी निगरानी और समयबद्ध कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया गया कि अभ्यर्थियों को एक शांत और सुरक्षित माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिले।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन

Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Advertisment

Shahjahanpur News : कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 35 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-व्यापारी विवाद में जमकर हंगामा, मारपीट के बाद डॉक्टर ने मांगी माफी

Advertisment
Advertisment