Advertisment

DEVOTATION: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

शाहजहाँपुर : मौनी अमावस्या पर ढाई घाट रामनगरिया मेला ( मिनी कुंभ ) में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। हरहर बोल मौनी खोल, हरहर गंगे गंगे के घोष गूंज उठे। हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर हवन पूजन कर के साथ कन्या व संत भोज कराया। मेला में खरीदारी की।

author-image
Narendra Yadav
एडिट
गंगा स्नान

ढाई घाट स्थित गंगा तट पर स्नान करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन  संवाददाता  

कलान तहसील क्षेत्र में फर्रुखाबाद शाहजहांपुर की सीमा स्थित ढाईघाट माघ मेले का दूसरा प्रमुख पर्व मौनी अमावस्या बुधवार को मनाया गया । बदीं संख्या में श्रद्धालु  ब्रह्ममुहूर्त में ही मौन रहकर स्नान के लिए गंगातट पर पहुंच गए। मेला प्रशासन ने मेले में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। बड़े यात्री वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया गया।

मौनी अमावस्या
ढाई घाट मेला में भंडारा के लिए जाते संत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

मौनी अमावस्या पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त में मौन गंगास्नान करने के लिए जिले के अलावा बड़ी संख्या में लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, हरदोई, बदायूं, फर्रुखाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी आदि जिलों के श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से गंगातट पर पहुंचे। सुबह होते ही उन्होंने आस्था की डुबकी लगाकर गंगा तट पर उपस्थित कनायाओं को भोज कराया गया। हर हर बोल मौनी खोल के घोष से गंगा तट गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 

Stampede in Mahakumbh: सरकार ने 16 घंटे बाद माना, भगदड़ में 30 की मौत

अव्यवस्थाएं भी हावी रहीं मेला में 

ढाई घाट
ढाई घाट राम नगरिया मेला में गंदगी का दृश्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Advertisment

 इसी बीच मेला  क्षेत्र में अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। घाट के आसपास छोटे कूड़े के ढेर व संतों की कुटिया के पास साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी। संतों ने बताया की जिला पंचायत की ओर से उन्हें न तो शौचालय दिए गए, न ही प्रकाश की सुविधा प्रदान की गई। नाराज संतों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह से शिकायत की। उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर कराया।

यह भी पढ़ें 

Bribe बदायूं में दस हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

जाम से परेशान रहे श्रद्धालु 

श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरी रात चलता  रहा।जलालाबाद-ढाईघाट स्टेट हाईवे पर ढाईगांव में स्थित बिछिया छुट्टी नदी पर बने संकरे पुल पर एकल मार्ग यातायात च लाने के लिए दोनों ओर पुलिस तैनात की गई है।इसके बावजूद दिन में जाम लग गया। इससे श्रद्धालु परेशान रहे। 

यह भी पढ़ें 

Short: REPUBLIC DAY EXCLUSIVE : देश की स्वतंत्रता से लेकर गणतंत्र तक रही शाहजहांपुर की अहम भूमिका

पुलिस ने मेला पीएसी ने गंगा में मोटरबोट से की निगरानी 

Advertisment

ढाई घाट राम नगरिया मेला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर प्रशासन की ओर से मेले में चाक चौबंद की  गई है। जिला पंचायत प्रशासन की ओर से घाटों पर मजबूत बेरिकेडिंग के साथ गोताखोर तैनात कर दिए हैं। सुरक्षित गंगास्नान के लिए पीएसी की फ्लड यूनिट के जवान मोटरबोट से निगरानी करते रहे।  

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज पहुंची देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, लगाएंगी आस्था की डुबकी

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment