/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/whatsapp-image-2025-2025-08-06-19-46-14.jpeg)
Photograph: (shahajahnpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। श्री स्कंद शिव महापुराण कथा के समापन अवसर पर बुधवार को खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पहले वैदिक हवन संपन्न हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था के साथ भाग लिया। कथा समापन के उपरांत आयोजित इस भंडारे में हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद रूपी भोजन का लाभ उठाया। आयोजन स्थल पर हलवा, पूड़ी, कद्दू और सब्ज़ी जैसे पारंपरिक व्यंजनों की सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो गया। भोजन व्यवस्था इतनी सुसंगठित और सहज रही कि श्रद्धालु बार-बार आयोजकों को धन्यवाद देते नजर आए।
मुख्य आयोजक हरि शरण बाजपेई ने बताया कि यह सब शिव कृपा से संभव हुआ। हमारा उद्देश्य सिर्फ आयोजन नहीं बल्कि जनसेवा को बढ़ावा देना भी रहा। कार्यक्रम सचिव नीरज वाजपेयी ने कहा सैंकड़ों सेवकों ने तन-मन से कार्य किया। हम चाहते थे कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा महसूस न करे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/whatsapp-image-2025-0-2025-08-06-19-48-08.jpeg)
भंडारे में महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। श्रद्धा, सेवा और अनुशासन से यह आयोजन अविस्मरणीय बन गया। प्रसाद वितरण में विशेष सहयोग देने वालों में दीपक शर्मा, मुनेश्वर सिंह (ब्लॉक प्रमुख सिधौली), अशोक गुप्ता (पुवायां), श्री दत्त शुक्ला (ब्लॉक प्रमुख कांट), डॉ. विजय पाठक, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, हरि शुमरन दीक्षित, विश्व मोहन बाजपेई, विष्णु मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, नीरज बाजपेयी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
शाहजहांपुर में स्कूल चलो अभियान से 61 हजार नामांकन का नया रिकॉर्ड, शिक्षकों और अधिकारियों को बधाई
शाहजहांपुर में 26 लाख की लागत से बनी सड़क बही, 22 दिन पहले हुआ था उद्घाटन, JE बोले- पाइप फटा होगा