Advertisment

शतरंज चैंपियनशिप में खिलाड़ी चलेंगे विजात की चालें, 24 अगस्त को होगा आयोजन

जिला शतरंज खेल संघ स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एनटीआई कैंपस में करेगा। ओपन आयु वर्ग में विजेताओं को नकद पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण पत्र मिलेंगे। जिले के बाहर के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकेंगे।

author-image
Ambrish Nayak
6143311209638774020

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के शतरंज प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जिला शतरंज खेल संघ की ओर से 24 अगस्त को स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल (एनटीआई) कैंपस में सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

संघ के अध्यक्ष एवं नेव टेक्निकल इंस्टीट्यूट के निदेशक अंशुमन कुमार सिंह मैसी ने बताया कि संगठन लगातार शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के युवा खिलाड़ी प्रगनंदा और डी. गुकेश ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, उसी तरह शाहजहांपुर से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल सकते हैं। इसके लिए कोचिंग कैंप की योजना भी बनाई जा रही है।

संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि प्रतियोगिता ओपन आयु वर्ग में होगी। विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किए जाएंगे, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मिलेगा।

प्रथम पुरस्कार – 1100

द्वितीय पुरस्कार – 800

तृतीय पुरस्कार – 500

चतुर्थ पुरस्कार – 400

पंचम पुरस्कार – 300


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता स्विस लीग प्रणाली पर आधारित होगी और इसमें जिले के बाहर के खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे।

आयोजन सचिव अखिलेश शुक्ला ने बताया कि आर्बिटर के रूप में विश्वजीत विक्रम और सईद बेग कार्य करेंगे। इस मौके पर सचिन प्रेमी, कमाल अख्तर, प्रदीप कुमार, प्रसून त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, मो. बसीम, अरुण कुमार अग्निहोत्री, संजय राज व आलोक कुमार मौजूद रहे।

प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी जिला शतरंज खेल संघ के मोबाइल नंबर 9307054106 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

खेल उपलब्धि पर महिला आरक्षी को मिला प्रमोशन, एसपी ने लगाया रैंक प्रतीक चिह्न

Advertisment
Advertisment