Advertisment

Shahjahanpur News: कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार का निलंबन डीआईओएस ने किया मंजूर

शाहजहांपुर के जलालाबाद काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में कार्यरत कनिष्ठ सहायक के निलंबित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उनके निलंबन को सही मानते हुए मंजूर दे दी है।

author-image
Harsh Yadav
काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद

काकोरी शहीद इंटर कालेज जलालाबाद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जलालाबाद काकोरी शहीद इंटर कॉलेज जलालाबाद में कार्यरत कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार सिंह के निलंबन को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने अनुमोदन प्रदान कर दिया है। विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 1 अप्रैल 2025 को मनोज कुमार सिंह को निलंबित किया गया था। अब डीआईओएस हरिवंश कुमार ने 29 मई को जारी अपने आदेश में निलंबन को विधिसम्मत बताते हुए औपचारिक रूप से इसकी स्वीकृति दे दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और कार्यस्थल पर अशोभनीय व्यवहार समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। आरोपों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मारपीट, बिना उपस्थिति के जबरन उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करना, प्रवक्ता महेंद्र यादव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं लिपिक को उनके कार्यालय में जाकर धमकाना, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना तथा प्रबंधक को उनके पद से हटाने के लिए सार्वजनिक रूप से वीडियो जारी करने जैसे मामलों को शामिल किया गया था।

इन गंभीर आरोपों को देखते हुए प्रबंध समिति ने 29 मार्च को एक आपातकालीन बैठक आयोजित कर निलंबन का प्रस्ताव पारित किया। इसके आधार पर मनोज कुमार सिंह को 1 अप्रैल से निलंबित कर दिया गया। इसके पश्चात नियमानुसार मामले को डीआईओएस के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया।डीआईओएस हरिवंश कुमार द्वारा मामले की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपों को सही पाया गया। डीआईओएस ने अपने आदेश में लिखा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के प्रावधानों के तहत निलंबन को अनुमोदन प्रदान किया जाता है।डीआईओएस के इस निर्णय के बाद अब निलंबन की प्रक्रिया को कानूनी मान्यता मिल गई है। यह कार्रवाई जिले में विद्यालयी अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

नैनीताल की ओर जा रही कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत, शाहजहांपुर में तीन की मौत, दो गंभीर

अत्याचारः शाहजहांपुर के बाल/शिशु गृह में बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

Advertisment

शाहजहांपुर को मिला विकास का महासंकल्प, 424 करोड़ की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास

शाहजहांपुर वेटरन की करारी जीत, हरदोई को 227 रन से चटाई धूल

Advertisment
Advertisment