/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/6120577677158106678-2025-08-14-14-54-16.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गांधीजी के विचार और जीवन दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ‘गांधी विचार’ पुस्तक का विमोचन किया। डॉ. स्वप्निल यादव एवं ललित हरि मिश्रा की ओर से संपादित इस पुस्तक का प्रकाशन संकल्प भारत शोध न्यास ने किया है। विमोचन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सही इतिहास को समाज के सामने लाना आवश्यक है। गांधीजी पर निरंतर शोध होना चाहिए और उन्हें पढ़ना बेहद जरूरी है।
संपादक डॉ. स्वप्निल यादव ने बताया कि पुस्तक में चयनित शोध लेख गांधीजी के व्यक्तिगत, सामाजिक और राजनीतिक जीवन को गहराई से परखने का प्रयास हैं। साथ ही यह देश के युवा लेखकों को गांधी को पढ़ने के लिए प्रेरित करने की एक पहल है।
पुस्तक प्रकाशन में गांधी विचार शोध समिति के ई. शिवम यादव, डॉ. निशा दिनकर, निहार देवरुखर, सचिन वाकुलकर और प्रशांत वाघाए का विशेष योगदान रहा। सह-संपादक ललित हरि मिश्रा ने बताया कि पुस्तक में नीरज कृष्ण, अमित त्यागी, प्रो. अनूप कुमार, डॉ. तनवीर हुसैन, डॉ. रईस अहमद, डॉ. मंसूर अहमद सिद्दीकी, डॉ. जमील अहमद, डॉ. काशिफ नईम, डॉ. परवेज़ मोहम्मद, शिवाजी गुप्त, शिवप्रकाश दीक्षित, विवेक कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता, अनुराग यादव, डॉ. स्वप्निल यादव और ललित हरि मिश्रा के सारगर्भित लेख शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
गंगा-रामगंगा में उफान से 48 गांव टापू बने, सड़कें डूबीं, हजारों बीघा फसलें बर्बाद