/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/weather-2025-08-10-14-13-38.jpeg)
शाहजहांपुर और मौसम का हाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : मौसम का मिजाज कष्टदायी हो गया है। बुधवार रात मूसलाधार भारी वर्षा हुई, इससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने 117 मिमी वर्षा का आंकडा दर्ज किया है। साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा होने का अलर्ट भी जारी किया है।
बुधवार शाम से ही बरसात शुरु हो गई। रात में बारिश मूसलाधार हुई। इससे निचले इलाको में जलभराव हो गया। नगर निगम कार्यालय, टाउनहाल, गोविंदगंज, ताजू खेल, बिजलीपुरा समेत निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने कल यानी 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
शाकभाजी व दलहन तिलहन की फसलों को नुकसान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/weather-2025-08-14-10-17-38.jpeg)
भारी वर्षा से शाकभाजी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। लौकी तोरई, कददु, खीरा, शिमला, भिंडी आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। दलहनी व तिलहनी फसलों को भी नुकसान है। लगातार जलभराव की दशा में धान, गन्ना की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
अभी और बरसेगा पानी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/weather-2025-08-14-10-21-35.jpeg)
राज्य कृषि मौसम केंद्र ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 15 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत दिए है। राज्य प्रभारी व वरिष्ठ विज्ञानी डा अतुल सिंह ने बताया प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है। गन्ना शोध परिषद के मौसम विभाग ने यही संकेत दिए है। विज्ञानी डा मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार शाम से आज सुबह सात बजे 117 मिमी वर्षा का आकडा दर्ज किया गया है।
यह भी पढें
Moradabad: मुरादाबाद में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी