/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/whatsapp-image-2025-08-25-18-18-50.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय ने पिपरौला स्थित सम्प्रेक्षण गृह और जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
सम्प्रेक्षण गृह में पढ़ाई करते मिले बच्चे, स्टाफ ने एक अध्यापक की जताई कमी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/whatsapp-image-2025-08-25-18-33-29.jpeg)
निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में 40 बच्चे मिले, जिनमें 32 शाहजहांपुर, 04 लखीमपुर, 01 गोरखपुर, 02 लखनऊ और 01 प्रयागराज जनपद से थे। बच्चे कक्षा में पढ़ते हुए नजर आए। साफ-सफाई की स्थिति उचित पाई गई। स्टाफ ने एक और अध्यापक की मांग रखी, जिस पर सचिव ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बेसिक शिक्षा अधिकारी से पत्राचार कर अध्यापक उपलब्ध कराया जाएगा। किशोर सुहेल पुत्र रईस खां ने अधिवक्ता न होने की समस्या बताई। इस पर सचिव ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि उसका आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जाए।
बैरकों का भी लिया जायजा
इसके बाद सचिव ने जिला कारागार की बैरक नंबर 4, 5 व 6 का निरीक्षण किया। बैरक नंबर 5 में बंदी अर्पित वर्मा पुत्र रामऔतार वर्मा ने अधिवक्ता न होने की समस्या बताई। सचिव ने जेलर को निर्देश दिया कि प्रार्थना पत्र भेजकर निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त कराया जाए। बैरक नंबर 6 में बंदी श्रवण सिंह पुत्र जदुवीर सिंह ने बुखार की शिकायत की। सचिव ने तत्काल प्रभाव से उसे अस्पताल बैरक में शिफ्ट कर समुचित इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
लीगल एड क्लीनिक का रजिस्टर भी किए चेक
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/whatsapp-image-2025-08-25-18-34-43.jpeg)
निरीक्षण के अंत में सचिव ने कारागार परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने लीगल एड क्लीनिक का रजिस्टर भी चेक किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर कृष्ण कुमार पांडेय, एलएडीसीएस चीफ दिनेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल और जेल पीएलवी विजय वर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, शस्त्र लाइसेंस व गृहकर माफी सहित उठीं कई मांगें
जयंती: बीपी मंडल ने पिछड़े और अति पिछड़ों को समाज से जोड़ा, सपा ने मनाई जयंती