Advertisment

Shahjahanpur में डी.एल.टी.सी. बैठक, Agriculture और पशुपालन के वित्तमान पर अहम फैसले

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में फसल एवं पशुपालन वित्तमान की एकरूपता पर चर्चा हुई,

author-image
Ambrish Nayak
जिलाधिकारी बैठक

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डी.एल.टी.सी.) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रेशम पालन, औषधीय फसलों, उद्यान और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में खरीफ एवं रबी सत्र 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न फसलों, सब्जियों तथा पशुपालन और मत्स्य पालन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख बिंदु:

बैठक की कार्यवाही जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर द्वारा प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मक्का, गन्ना, मत्स्य पालन एवं पशुपालन (डेयरी, मुर्गी, भेड़-बकरी पालन आदि) के वित्तमान निर्धारण में आ रही भिन्नताओं पर ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुपालन, मत्स्य और कृषि को एक ही एग्रोक्लाइमेटिक जोन के आधार पर वित्तीय मानकों का निर्धारण किया जाए। इससे किसानों को समान वित्तीय लाभ मिल सकेगा और डी.एल.टी.सी. द्वारा स्केल ऑफ फाइनेंस का निर्धारण समय पर किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में Hockey Astro Turf निर्माण, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

बैठक में मौजूद अधिकारी:

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक राजेश कुमार कुशवाहा, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा आर.आर. तिवारी, डीडी नाबार्ड चिरंजीव सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एन.पी. गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रताप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य प्रदीप शुक्ला, और श्री मुन्ना लाल मिश्रा शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें :संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, डेंगू-मलेरिया से बचाव पर जोर

कृषक हित में निर्णय:

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के हित में वित्तीय मानकों में एकरूपता सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें समय पर और पर्याप्त आर्थिक सहायता मिल सके। यह बैठक किसानों की बेहतरी के लिए नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं और प्रगति की जानकारी भी साझा की। इसके अलावा, आने वाले खरीफ और रबी सत्र के लिए आवश्यक संसाधनों और तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Advertisment

इस बैठक के जरिए प्रशासन ने किसानों की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें सही दिशा में मदद पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़ें :Assembly में गूंजे शाहजहांपुर के ललित हरि मिश्रा के विचार, युवा संसद में रखा संविधान और विकास पर दृष्टिकोण

यह भी पढ़ें ;शाहजहांपुर न्यूज : Roadways बस अड्डे के सुंदरीकरण कार्य में देरी, अब जून तक पूरा होने की संभावना

Advertisment
Advertisment