/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/samasys-suni-2025-10-15-15-38-00.jpeg)
जनसुनवाई में जन समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जनसामान्य की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों द्वारा सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी (डीएम) ने उपस्थित नागरिकों की शिकायतें एक-एक कर सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/samasya-suni-2025-10-15-15-41-40.jpeg)
जिलाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को प्रगति में सुधार लेने का निर्देश दिया
जनसुनवाई में भूमि विवाद, बिजली, जलापूर्ति, राजस्व, पेंशन, आवास, शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित अनेक प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का निस्तारण लापरवाही या देरी से न किया जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान पारदर्शी एवं न्यायसंगत तरीके से किया जाए और प्रत्येक शिकायतकर्ता को निस्तारण की जानकारी समय से उपलब्ध कराई जाए।
समय से कार्यालय न खुलने पर डीएम खफा, बोले निर्धारित समय
डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी कार्यालय समय में उपस्थित रहकर जनसामान्य की समस्याएं सुनें और प्रत्येक होने वाली जनसुनवाई में गंभीरता से भाग लें। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण प्रारंभ कराया गया।
यह भी पढ़ें
16 अक्टूबर का दिन अत्यंत शुभ और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण, बन रहा शुभ संयोग
शाहजहांपुर में लोक निर्माण विभाग के इंडिकेटर की स्थिति खराब मिलने पर एक्सईएन से जवाब तलब
शाहजहांपुर महोत्सवः वर्षा गोस्वामी को अटल रत्न, हरदोई की इशिता को किशोर अवार्ड
शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी