Advertisment

शाहजहांपुर महोत्सवः वर्षा गोस्वामी को अटल रत्न, हरदोई की इशिता को किशोर अवार्ड

शाहजहांपुर महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया। मुख्य आकर्षण किशोर अवार्ड के कडे मुकाबला में हरदोई की इशिता तिवारी विजेता बनी। उन्हें विनर ट्राफी व 5100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। वर्षा गोस्वामी व कौशल मिश्रा को अटल रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।

author-image
Narendra Yadav
हरदोई की इशिता तिवारी को किशोर अवार्ड की विजेता ट्राफी प्रदान करते एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, नगर आयुक्त डा विपिन मिश्रा

हरदोई की इशिता तिवारी को किशोर अवार्ड की विजेता ट्राफी प्रदान करते एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, नगर आयुक्त डा विपिन मिश्रा Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से आयोजित चार दिवसीय शाहजहांपुर महोत्सव का रंगारंग प्रस्तुति के बीच समापन हो गया। अंतिम दिन के समारोह में  हरदोई के इिशता तिवारी को किशोर अवार्ड से अलंकृत किया, जबकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्षा गोस्वामी व कृषि के क्षेत्र में कौशल मिश्रा को नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, एडीएम अरविंद कुमार, सिटी प्रयांक जैन तथा डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने संयुक्त रूप से अटल सम्मान प्रदान किया। इस दौरान कलाकारों ने गीत नृत्य के भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
बिजलीपुरा स्थित अटल सभागार में आयोजित बहुचर्चित किशोर अवार्ड मुख्य आकर्षण रहा।  तीन चरणों के कडे मुकाबले में हरदोई की इशिता तिवारी ने किशोर अवार्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया। इशिता तिवारी को एमएलसी डॉ.सुधीर गुप्ता, डीसीबी चैयरमैन समेत नगर आयुक्त,एडीएम,सीओ सदर प्रयाँक जैन ने विनर ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

नगर आयुक्त, एडीएम व सीओ ने भी पढी कविता, गाए गीत

शाहजहांपुर महोत्सव में नगर आयुक्त, एडीएम व सीओ का अभिनंदन करते आयोजक
शाहजहांपुर महोत्सव में नगर आयुक्त, एडीएम व सीओ का अभिनंदन करते आयोजक Photograph: (वाइबीएन)

शाहजहांपुर महोत्सव में सम्मान प्राप्ति के बाद मंच पर अधिकारी व नेता व आयोजक
शाहजहांपुर महोत्सव में सम्मान प्राप्ति के बाद मंच पर अधिकारी व नेता व आयोजक Photograph: (वाईबीएन)

इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने “कोई दीवाना कहता है, मएलसी सुधीर गुप्ता ने “जब कोई बात बिगड़ जाए,  सीओ सदर प्रयाँक जैन ने “एक जन्म नहीं तू कई बार मिले” गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना एवं अंशिका गुप्ता ने मुझे नौलखा मंगा दे रे गीत से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर आरएमएल ग्रुप की फाउंडर एवं अध्यक्ष वर्षा गोस्वामी ने अटल रत्न के लिए आभार जताया। इस अवसर पर एएसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे,एसपी सिटी देवेंद्र कुमार एवं सीओ पंकज पंत का नागरिक अभिनंदन किया गया। समूह नृत्य भसीन पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान की ट्रॉफी और ₹2100 का नकद पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में सचिन बाथम, सीए निलय शुक्ला, अंशिका गुप्ता,रति सक्सेना, नवल किशोर, कुणाल सक्सेना, दिलीप गुप्ता, वसीम रईस खान, सुचित गुप्ता, अखिल गुप्ता, उस्मान सिद्दीकी, रामू स्वामी, आनंद मणि आदि का सहयोग रहा। संचालन क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने किया।

Advertisment

यह भी पढें 

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को नागरिक अभिनंदन सम्मान, रमेश भइया, राजकमल, प्रमोद प्रमिल, एचएस थापा को अटल रत्न

स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र

माटीकला महोत्सव : खादी भवन में सजा मिट्टी की कला का संसार, उत्पादों में परंपरा और आधुनिकता की झलक

Advertisment

UP ट्रेड शोः वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने स्वेदशी मेला में लाभार्थियों को बांटे चेक, स्वावलंबन पर दिया जोर

Advertisment
Advertisment