/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/inspection-2025-10-09-22-46-25.jpeg)
थाना रोजा में अज्ञात युवक का शव मिलने पर घटना स्थल निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी Photograph: (पुलिस विभाग)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः थाना रौजा क्षेत्र में मंडी समिति के सामने रेलवे मैदान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। इससे वहां सनसनी फैल गई। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। देर शाम एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी देवेंद्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त के निर्देश दिए हैं।
घटना गुरुवार देर शाम की है। पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे मैदान में मंडी समिति के सामने एक शव पडा है। प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह तुरत वहां पहुंचे और जांच पडताल की। इंसपेक्टर ने एसपी को अवगत कराया। थोडी ही देर बाद एसपी राजेश द्विवेदी तथा एएसपी देवेंद्र कुमार पहुंच गए। वहां क्षेत्राधिकारी नगर प्रियांक जैन पहले से ही मोजूद थे। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। सीओ ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के कारणों का भी अभी तक राजफाश नहीं हो पाया है।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों से शव छीनने का प्रयास, तीन लोग घायल
नोएडा क्राइम न्यूज : खाना पैक करने को लेकर विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या, वांछित आरोपी गिरफ्तार