Advertisment

स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक में बोले डीएम- गीले-सूखे कचरे के लिए परिवारों को मिले दो बाल्टियां

शाहजहांपुर मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

author-image
Harsh Yadav
कलेक्ट्रेट सभागार मे  बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) की बैठक आयोजित की गई जिसमें पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, आर.आर.सी. सेंटर संचालन, सामुदायिक शौचालयों की स्थिति और प्लास्टिक कचरा निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख निर्णय लिए गए जिनमें सबसे महत्वपूर्ण यह था कि OSR की राशि जमा करने वाले परिवारों को गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग बाल्टियाँ वितरित की जाएं। इसके साथ ही प्रत्येक खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि वे एक-एक ग्राम में RRC सेंटर संचालित करें।

इसके अलावा, हर सप्ताह गांवों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उचित यूनिट्स तक भेजने की व्यवस्था की जाए। इन फैसलों से कचरा प्रबंधन में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। पशुपालन विभाग की समीक्षा में भी कई दिशा-निर्देश दिए गए। सभी गौशालाओं की बाउंड्री वॉल शीघ्र पूर्ण करने, सड़क पर आवारा गोवंश की समस्या का समाधान करने और चरागाहों में नेपियर घास की बुवाई कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत अस्थाई गौशालाओं का निर्माण भी सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक का उद्देश्य केवल योजनाओं की समीक्षा करना नहीं बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग से जमीन पर लागू करना है ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद वातावरण के निर्माण की दिशा में यह बैठक अहम साबित हुई है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में कथावाचक की मौत, परिवार में शोक की लहर

शाहजहांपुर में बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, चली गोली, बाइक छोड़कर भागे

पीलीभीत-शाहजहांपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चली, आवागमन हुआ आसान

शाहजहांपुर : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष के कारावास की सजा

Advertisment
Advertisment