Advertisment

Shahjahanpur News: जलालाबाद में दहेज हत्या, पति समेत सास, ननद और देवर पर मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर के जलालाबाद में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने पति, सास, ननद और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Harsh Yadav
मृतका-अनुपम-पाल

मृतका-अनुपम-पाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले के जलालाबाद कस्बे में दहेज के लिए एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अनुपम पाल (26) के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार साल पहले मंजेश पाल से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अनुपम को उसके पति मंजेश, सास, ननद वंदना और देवर मुनेंद्र की ओर से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।परिजनों के अनुसार, दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर कुछ समय पहले अनुपम अपने मायके चली गई थी। करीब 15 दिन पहले ही उसका पति मंजेश उसे मायके से वापस ससुराल ले गया था। उस समय भी उसने ससुराल में ही धमकी दी थी कि इस बार अनुपम को जिंदा नहीं छोड़ेगा।

मृतका के पिता कमलेश कुमार का कहना है कि 17 जून 2025 को अनुपम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जब अगले दिन उन्हें सूचना मिली और वे ससुराल पहुंचे, तो अनुपम मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही कमलेश कुमार ने जलालाबाद कोतवाली में मंजेश पाल, उसकी मां, बहन और भाई के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।यह घटना एक बार फिर से समाज में दहेज प्रथा की भयावहता को उजागर करती है, जहां दहेज के लिए एक और महिला की जान ले ली गई। मृतका के परिजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

शाहजहांपुर न्यूजः कर्नल एकेडमी के फाउंडर कर्नल केके चौधरी का निधन, सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि

Advertisment

शाहजहांपुर में अफसरों संग वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण, बोले -हर नागरिक लगाए एक पौधा

शाहजहांपुर बस स्टैंड पर संविदाकर्मियों का धरना: डीजल औसत और ड्यूटी से हटाए जाने को लेकर उठाई आवाज

Advertisment
Advertisment