मृतक संतोष कुमार का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
जनपद के रोजा जंक्शन पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में सुल्तानपुर निवासी 24 वर्षीय युवक संतोष कुमार की मौत हो गई। संतोष दिल्ली बाइक पार्ट्स खरीदने के लिए अपने साथियों के साथ सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब रोजा जंक्शन पर रुकी, तो वह पानी लेने प्लेटफॉर्म पर उतरे।पानी लेने के बाद जब वह दोबारा ट्रेन में चढ़ने लगे, तो गेट पर भीड़ थी, जिससे वह ठीक से चढ़ नहीं पाए और पायदान पर लटकते हुए सफर करने लगे। ट्रेन चलने लगी और इसी दौरान संतोष का सिर प्लेटफॉर्म के खंभे से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष सुल्तानपुर जिले के थाना कुड़वार क्षेत्र के पूरे चक्खेकरन कापुरवा गांव के निवासी थे। वह अपने क्षेत्र में एक बाइक सर्विस सेंटर चलाते थे और बाइक पार्ट्स खरीदने के लिए पहली बार दिल्ली जा रहे थे।घटना की जानकारी साथियों ने परिजनों को दी। हालांकि संतोष की मां को अब तक उनकी मौत की सूचना नहीं दी गई है। उन्हें केवल यह बताया गया है कि संतोष का एक्सीडेंट हुआ है और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है।घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर पहुंच गए हैं। जीआरपी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और लोगों से चलती ट्रेन में सावधानी बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश की संभावना, भीषण गर्मी बनी रहेगी
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 93 वर्षीय बुजुर्ग की सीढ़ियों से फिसलकर की हुई मौत