/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/dussehra-2025-10-01-15-58-22.jpeg)
दशहरा के उपलक्ष्य में तक्षशिला पब्लिक स्कूल में रामलीला मंचन करते बच्चे, साथ निदेशक व प्रधानाचार्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा के उपलक्ष्य में बुधवार को तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रावण वध लीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान राम दरबार की झांकी भी सजाई गई। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को पुरस्कार कर उनका उत्साहवर्धन किाय।
प्री नर्सरी के छात्र - छात्र-छात्राओं ने रामायण के विभिन्न पात्रों का रूप धारण कर मनमोहक अभिनय किया। भव्य, दिव्य व मनमोहक राम दरबार की झांकी श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र रही। राम के स्वरूप में कक्षा नर्सरी के छात्र मृत्युंजय राज तथा शिवांश मिश्रा ने लक्ष्मण का अभियन किया। विद्यालय के निदेशक अरुण खंडेलवाल, प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल, प्रबंध समिति की सदस्य पलक नील खंडेलवाल ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतला का दहन किया ।
रावण के पुतले को आग लगते ही गूंज उठे श्रीराम के जयघोष
इस दौरान यशार्थ सिंह ने हनुमान के स्वरूप में रोमांचक व भक्तिपूर्ण अभिनय किया। अन्य कई बच्चों ने वानर सेना का किरदार निभाया। जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण्ण राममय हो गया। केजी की छात्रा गव्या टंडन ने सीता जी के रूप में तथा पीएनसी के छात्रों में वेदिका सिंह, अनंत दीक्षित , भार्गवी सेठ, ध्रुव अग्रवाल, आनिध्य प्रजापति, विवान खन्ना, माधव शुक्ला, अश्मित सोमवंशी ने रामायण के विभिन्न पात्रों के रूप में प्रतिभाग किया । सबसे रोचक क्षण रावण दहन का रहा, जब विशालकाय रावण पुतले को अग्नि के हवाले किया गया। इस दृश्य ने बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया।
शिक्षिकाओं ने की प्रभु श्रीराम की स्तुति
शिक्षिकाओं ने प्रभु श्रीराम की स्तुति प्रस्तुत की। निदेशक, प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति सदस्याें ने राजा राम तथा सीता के स्वरूप में सजे छात्र-छात्राओं को रोली - अक्षत लगाकर उनका पूजन कर आरती उतारी। इस दौरान विद्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा।
बुराई कितनी भी शक्तिशाली हो, अच्छाई से हार जाती, बोले प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने सभी को विजयादशमी की बधाई दी। कहा कि दशहरा हमें सिखाता है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में जीत सत्य और धर्म की ही होती है। इसलिए हमें हमेशा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए अच्छाई और सत्य का साथ किसी भी परिस्थिति में सत्य न छोड़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य केसी जोशी, प्री नर्सरी को-ऑर्डिनेटर निधि तिवारी आदि का योगदान रहा।
यह भी पढें
Shahjahanpur News : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ज्ञान और खेल में निखरी प्रतिभाएं
अनुभूति 2025 : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में नन्हे सितारों का शानदार दीक्षांत समारोह