Advertisment

अनुभूति 2025 : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में नन्हे सितारों का शानदार दीक्षांत समारोह

तक्षशिला पब्लिक स्कूल में 23 मार्च को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 'अनुभूति 2025' दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और पुरस्कार समारोह हुआ। नगर आयुक्त और एसडीएम पुवायां मुख्य अतिथि रहे।

author-image
Ambrish Nayak
अनुभूति 2025

दीक्षांत समारोह ‘अनुभूति 2025’ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

तक्षशिला पब्लिक स्कूल में 23 मार्च 2025 को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह ‘अनुभूति 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी कक्षा के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अपनी शिक्षा के इस प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने का जश्न मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य अतिथि:

समारोह का शुभारंभ नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा एवं एसडीएम पुवायां श्री रविंद्र कुमार, विद्यालय निदेशक श्री अरुण कुमार खंडेलवाल, प्रबंधक श्री मनु खंडेलवाल और प्रधानाचार्य श्री प्रखर खंडेलवाल ने मां सरस्वती और त्यागी जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया।

यह भी पढ़ें:विश्व गौरैया दिवस : घर-आंगन की चहचहाहट बचाने का संकल्प

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:

केजी के बच्चों ने ‘वह शक्ति हमें दो दयानिधि’ की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नटराज नृत्य और स्वागत नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्री-नर्सरी के बच्चों ने ‘दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा’ गीत पर मनमोहक नृत्य किया। नर्सरी के बच्चों ने ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। केजी कक्षा के बच्चों ने बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी।

पुरस्कार वितरण एवं सम्मान:

कार्यक्रम में बच्चों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों, 100% उपस्थिति एवं स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

100% उपस्थिति पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी:

प्री-नर्सरी: लक्षिव, सूर्य मंगलम, अवयान

नर्सरी: पबलीन, इकरा

केजी: श्रेयांश, खिजरा, शिवांश

शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित विद्यार्थी:

Advertisment

आदविक प्रताप सिंह, सरगम कौर, हमना, तरनजोत, गवया, मधुराज, हानियां, वेद, मायशा, अद्विता सोनवानी, दर्शिका

स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार:

दिव्यम तिवारी और अनबिया असलम को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।

मोस्ट क्रिएटिव पेरेंट्स अवार्ड:

शांतनु गुप्ता की माता श्रीमती शिवानी गुप्ता को सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह की खास झलक:

सभी विद्यार्थी ग्रेजुएशन ड्रेस पहनकर मंच पर आए और मुख्य अतिथि एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक श्री अरुण खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें :World Sparrow Day : पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी के छात्रों ने दिया गौरैया संरक्षण का संदेश

मुख्य अतिथियों का संबोधन:

नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि "हर कक्षा एक नया पड़ाव है, और हमें हर चुनौती का डटकर सामना करना चाहिए।

प्रधानाचार्य श्री प्रखर खंडेलवाल ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम संचालन एवं समापन:

Advertisment

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका बुशरा खान और केजी कक्षा के हमना, क्रितिश, दिव्यम, अनबिया, शोबिका, फातिमा, शिवांश, अमायरा, अक्सा, हानियां, क्रितिश, श्रषा और वृद्धि ने किया।

दीक्षांत समारोह का आयोजन श्रीमती निधि तिवारी के नेतृत्व में हुआ और इसमें प्री-प्राइमरी की सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। इस भव्य आयोजन ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक अविस्मरणीय अनुभवदिया, जिससे बच्चों के भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिली।

यह भी पढ़ें:विश्व गौरैया दिवस : घर-आंगन की चहचहाहट बचाने का संकल्प

यह भी पढ़ें :सम्मानित : बचपन स्कूल में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह में ''उत्कृष्टता का उत्सव''

Advertisment
Advertisment