/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/cQbz1XwOBazdtCcW9Q0U.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में गुरुवार को आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह प्रक्रिया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) के सहयोग से पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संचालित किया गया।
ई-लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन
जनपद में आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन थी। इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया गया।
कितनी दुकानों का आवंटन हुआ? इस ई-लॉटरी की प्रक्रिया से
*180 देशी शराब की दुकानें
*85 कम्पोजिट शॉप
*01 मॉडल शॉप
*11 भांग की दुकानें
का आवंटन किया गया।
यह प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थिति
ई-लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शासन द्वारा नियुक्त वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। प्रमुख अधिकारी जो इस दौरान उपस्थित रहे। अनिल कुमार (प्रमुख, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा पंचायती राज विभाग),धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (जिलाधिकारी, शाहजहांपुर),मनोज कुमार अवस्थी (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण),राजेश प्रताप सिंह (सहायक आबकारी आयुक्त, मालब्रोस आसवनी) ,जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश आदि प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रहें।
यह भी पढ़ें Badaun: डिप्टी सीएमओ बनकर रौब दिखा रहा था संविदा चिकित्सक, शराब पीते हुए लोगों ने घेरा
पारदर्शिता और निष्पक्षता पर रहा जोर
ई-लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए इसे सिमुलेशन और रैंडमाइजेशन तकनीक का उपयोग करके संचालित किया गया। सभी आवेदकों को समान अवसर प्रदान करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने इसकी निगरानी की।
यह भी पढ़ें Drunkard Arrested: खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल, 628 लोगों को किया गिरफ्तार
घोषणाओं और अंतिम परिणाम
प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, जिला आबकारी अधिकारी ने स्वीकृत अनुज्ञापियों की सूची सार्वजनिक रूप से घोषित की। इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी जैसे एडीएम (प्रशासन) संजय पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र नाथ, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डॉ. रविंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक नगर पंकज पंत भी उपस्थित रहे।
शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे जनपद में आबकारी दुकानों का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा।