Advertisment

Moradabad: पंचायत भवन में 6 मार्च को शराब के दुकानों की होगी ई-लाटरी

जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्रपाल ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में वर्ष 2025-26 हेतु समस्त आबकारी दुकानों को व्यवस्थापन ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 06 मार्च 2025 को अपरान्ह् 4़00 बजे से सायं 5ः45 बजे के मध्य पंचायत भवन में सम्पन्न होगा।

author-image
Anupam Singh
िविवि्

अल्कोहॉल' का गिलास

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्रपाल ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में वर्ष 2025-26 हेतु समस्त आबकारी दुकानों को व्यवस्थापन ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 06 मार्च 2025 को अपरान्ह् 4़00 बजे से सायं 5ः45 बजे के मध्य पंचायत भवन में सम्पन्न होगा। आवेदकों को फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप/पैन कार्ड/फोटो आई0डी0 कार्ड के आधार पर ही पंचायत भवन परिसर के अन्दर अपरान्ह् 3 बजे के बाद गेट नं0 2 से प्रवेश कराया जायेगा।

 यह भी पढ़े:Moradabad: वैश्य समाज की महिलाओं ने फूलों से खेली होली

आवेदन पत्र की प्रति तथा अधिकृत प्रतिनिधि के पहचान पत्र की प्रति के साथ लाटरी स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि  कोई आवेदक ई-लाॅटरी स्थल पर स्वयं उपस्थित नहीं हो सकता है तो उसके स्थान पर उसके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि रह सकता है। इस हेतु आवेदक को निर्धारित प्रारुप में प्राधिकार पत्र संबंधित जिला आबकारी अधिकारी से  06 मार्च को ई-लाॅटरी प्रारम्भ होने से 02 घंटे पूर्व तक जारी करा सकता है। प्राधिकार पत्र निर्गत हेतु दो प्रतियों में प्राधिकार पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसकी एक प्रति जिला आबकारी अधिकारी, कार्यालय में अनुरक्षित की जाएगी और दूसरी प्रति अधिकृत प्रतिनिधि को दी जाएगी, जिसके द्वारा पोर्टल जनरेटेड आवेदन पत्र की प्रति तथा अधिकृत प्रतिनिधि के पहचान पत्र की प्रति के साथ लाटरी स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जा सकेगी।

यह भी पढ़े:Moradabad: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

सत्यापित कराए बिना पंचायत भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं

पंचायत भवन परिसर के अन्दर आवेदकों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी और पंचायत भवन के अन्दर आवेदक को अपने साथ किसी प्रकार का शस्त्र लेकर आना पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा। किसी भी आवेदक को उपरोक्तानुसार अपनी पहचान सत्यापित कराए बिना पंचायत भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े:रामभरोसे मुरादाबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

Advertisment

यह भी पढ़े: MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !

Advertisment
Advertisment