/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/e-rickshaws-running-without-lights-at-night-2025-06-23-19-22-19.jpg)
बगैर लाइट दौड़ रहे ई-रिक्शा नाइट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सर्वधर्म एकता समिति की महिला इकाई ने सोमवार को महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) को एक ज्ञापन सौंपा। कलक्ट्रेट में सौंपे गए इस ज्ञापन में समिति ने शहर की कई अहम समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।ज्ञापन में सबसे प्रमुख मुद्दा शहर में रात के समय बिना हेडलाइट के दौड़ रहे ई-रिक्शा को लेकर उठाया गया। महिलाओं ने बताया कि अधिकतर ई-रिक्शा चालक रात में हेडलाइट जलाए बिना सड़कों पर चलते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।इसके साथ ही महिलाओं ने वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि पेंशन हर तीन महीने में दी जाती है, जबकि इसे हर महीने नियमित रूप से दिया जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।
ज्ञापन में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में की जा रही गड़बड़ी पर भी सवाल उठाए गए। समिति ने आरोप लगाया कि कई कोटेदार निर्धारित पांच किलो राशन की जगह सिर्फ चार किलो ही दे रहे हैं। इस तरह की घटतौली पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।महिलाओं ने बताया कि शहर के कुछ व्यस्त क्षेत्रों में ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगा दी गई है, जिससे वहां आने-जाने में विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने नो-एंट्री नियम को हटाने की मांग की।सड़क निर्माण कार्य के तहत डाली गई पाइप लाइन के बाद कई सड़कों को खोद दिया गया है, जिन्हें अब तक दुरुस्त नहीं किया गया। इससे आमजन को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।इस दौरान समिति की प्रदेश महामंत्री नीलम हांडा, प्रदेश अध्यक्ष रीना शर्मा, शर्मीला, पूजा, शिल्पी शुक्ला सहित कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। समिति ने डीएम से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार
50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर
कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला