/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/M8W3st4QcHKjzEsYqm0k.jpg)
विवाह। Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
शहर में शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी है। इसके साथ ही बाजार की भी शुभ घड़ी आ गई है। 14 मार्च के बाद से शादियां बंद थीं। अब 15 अप्रैल से यानी एक माह बाद फिर से बैंड-बाजा बरात की धूम शुरू हो चुकी है। नौ जून तक शादियों का सीजन रहेगा। इसके बाद चतुर्मास में एक बार फिर शादियां बंद हो जाएंगी। इस दौरान शहर में ही करीब एक हजार से अधिक शादियां होंगी। ऐसे में करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है।
मंगलवार शाम से शहर में शादियों की धूम दिखाई देने लगी। बरात घरों पर तैयारी शुरू हो गईं। बीते कई दिनों से शहर के बाजारों में लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दी थी। इधर, जनपद के कैटरिंग, हलवाई, टेंट, सजावट, फोटोग्राफर भी व्यस्त हो गए हैं। पहले से हुईं बुकिंग के आधार पर यह काम पर जुट जाएंगे। शादियों का शुभ मुहूर्त नौ जून तक होना बताया जा रहा है। कम समय में हजारों नए रिश्ते जुड़ेंगे। इस संबंध में बरात घर संचालकों का कहना है कि पहले से बुकिंग के आधार पर हमारे बरात घर लगभग सभी तिथियों में बुक हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम
यह भी पढ़ेंः-
हादसा: कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी
सबसे ज्यादा मई में विवाह के मुहूर्त
तीन माह में सबसे अधिक मई में 18 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त
-अप्रैल में 14, 15, 18, 20, 25, 29 और 30 अप्रैल
-मई में 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23,24, 25 व 28 मई
-जून में 1, 2, 3, 4, 5 व 7 जून
-6 जुलाई से लेकर नवंबर तक चातुर्मास के कारण मांगलिक कार्य बंद रहेंगे
- 18 नवंबर से शुभ मुहूर्त होंगे शुरू
-नवंबर में 18, 21, 22, 23, 25, 30 नवंबर
-दिसंबर में 4, 5, 6 दिसंबर
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूजः मीरानपुर कटरा विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ी के टायर में घोंपी सरिया
शाहजहांपुर न्यूजः शौक पूरे करने के लिए करता था चोरियां, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर
शुभ मुहूर्त में विवाह से रिश्ते मजबूत रहते हैं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/WHGnUhYtffRDs7qwKC1b.jpeg)
बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शुभ मुहूर्त में किए जाने वाले विवाह से रिश्ते मजबूत और लंबे चलते हैं। इसलिए हमेशा अच्छे मुहूर्त में ही रिश्ते करने चाहिए। उन्होंने बताया कि माघ में धनवती, फाल्गुन में सौभाग्यवती, बैशाख ज्येष्ठ में पतिप्रिया, आषाढ़ में कुलवृद्धि, मार्ग शीर्ष में शादी करने का शुभ फल होता है।